Edited By Kalash,Updated: 11 Mar, 2025 12:09 PM

इस संबंध में पी.यू प्रबंधन द्वारा एक सर्कुलर जारी किया गया है।
चंडीगढ़ (रश्मी): पंजाब यूनिवर्सिटी (पी. यू.) में शिक्षकों की अब गैस्ट फैकल्टी के तौर पर 65 वर्ष की आयु तक नियुक्ति की जाएगी। इससे संबंधित पी.यू. प्रबंधन की ओर से एक सर्कुलर निकाला गया है। जिसके तहत जो गैस्ट फैकल्टी शिक्षक 60 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत हो जाते हैं, उन्हें सेवानिवृति दे दी जाती थी लेकिन अब से जो शिक्षक रैगुलर नहीं हैं उन्हें भी 65 की आयु तक कैंपस में काम करने का मौका मिलेगा। इन शिक्षकों अब गैस्ट फैकल्टी के तौर पर कैंपस में बने रहने का मौका मिलेगा।
जानकारी के मुताबिक सत्र 2024 में सीनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि पी. यू में काम कर रही गैस्ट फैकल्टी को भी 65 वर्ष की आयु तक कैंपस में बने रह सकती है, लेकिन इस निर्णय को अभी तक लागू नहीं किया गया था। पी.यू. के उक्त निर्देशों के बाद गैस्ट फैकल्टी में भी खुशी की लहर दौड़ गई है। गैस्ट फैकल्टी क्योंकि रैगुलर नहीं होते हैं इसलिए उन्हें सरकारी नौकरी जैसे फायदे नहीं मिलते हैं, लेकिन वह 65 वर्ष तक गैस्ट फैकल्टी के तौर पर काम करके अच्छा वेतन प्राप्त कर सकते हैं।
शिक्षकों का केस कोर्ट में पैंडिग चल रहा
रिटायटमैट आयु 60 से 66 वर्ष करने के लिए शिक्षकों ने सात-आठ वर्ष पहले केस सिंगल बैच में डाला था। सिंगल बैच से केस पर स्टे लगी थी, बाद में केस डिवीजनल बैच में चल रहा था, जहाँ से स्टे हटा दी गई थी। शिक्षक स्टे को लेकर सुप्रीम कोर्ट गए थे, जहाँ रिलीव करने के बजाए रि-अप्वाइंटमेंट 66 करने के निर्देश दिए गए थे। अभी भी शिक्षकों का केस कोर्ट में पैडिंग चल रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here