यात्रियों के लिए खुशखबरी, अमृतसर से इन दो जगहों के बीच अब चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

Edited By Radhika Salwan,Updated: 22 Jun, 2024 02:53 PM

good news for passengers now special trains will run

रेलवे विभाग अमृतसर से दरभंगा और बिलासपुर के बीच दो स्पेशल ट्रेनें चला रहा है।

फिरोजपुर- रेलवे विभाग अमृतसर से दरभंगा और बिलासपुर के बीच दो स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, अमृतसर-दरभंगा के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जबकि अमृतसर-बिलासपुर के बीच 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। ट्रेन संख्या 05561 21 जून को रात 8:20 बजे दरभंगा से रवाना होगी और रविवार को 1:25 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वहां से ट्रेन संख्या 05562 रविवार 23 जून को सुबह 4:25 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह 11 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में ठहराव समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, गौरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मोरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, अंबाला, लुधियाना, जालंधर सिटी स्टेशनों पर होगा।

ट्रेन नंबर 08293 बिलासपुर से 25 जून से 9 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार और प्रत्येक शनिवार को दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी और प्रत्येक गुरुवार और मंगलवार को सुबह 7:15 बजे अमृतसर पहुंचेगी। यहां से वापसी के लिए ट्रेन संख्या 08294 यहां से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को रात 8:10 बजे रवाना होगी और बुधवार और शनिवार को सुबह 11:45 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।

इन ट्रेनों को दोनों दिशाओं में ठहराव भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोगरागढ़, गोंदिया, भंडारा रोड, नागपुर, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, सहारनपुर, अंबाला कैंट, ढंडारी कलां, जालंधर स्टेशनों पर होगा।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!