वाहनों के Fancy Numbers शौकीन दें ध्यान, आ गई खुशखबरी

Edited By Kalash,Updated: 01 Feb, 2025 12:59 PM

good news for fancy vehicle number lovers

अगर आप भी गाड़ी के लिए फैंसी नंबर रखने के शौकीन हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है

बुढलाडा : अगर आप भी गाड़ी के लिए फैंसी नंबर रखने के शौकीन हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है, क्योंकि सरकार ने फैंसी नंबरों की वजह से बंद की गई साइट को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। अब आप ज्यादा पैसे खर्च कर छोटे और फैंसी नंबर खरीद सकते हैं। 

दूसरी ओर अब मानसा जिले के मानसा पीबी-31, बुढलाडा पीबी-50, सरदूलगढ़ पीबी-51 के शोकीन लोग अब वेबसाइट के माध्यम से अपनी पसंद के फैंसी नंबर प्राप्त कर सकते हैं। सरकार ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है। लेकिन सरकार द्वारा नई दरों में की गई भारी बढ़ोतरी से फैंसी नंबर प्रेमियों को बड़ा झटका लगा है।

सरकारी नोटिफिकेशन के अनुसार अब लोगों को वी.आई.पी. नंबर पाने के लिए पहले से ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। पहले 0001 नंबर की कीमत 2.5 लाख रुपए थी, अब इसकी कीमत बढ़कर 5 लाख रुपए हो गई है। 0002, 0009 और 0786 का आरक्षित मूल्य जहां 25 हजार रुपए था। वहीं इसे 8 गुना बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया गया है। 

इसी प्रकार अन्य नंबरों के आरक्षित मूल्य में भी वृद्धि की गई है। इसके साथ ही 1100, 2200, 3300 और 6300 जैसे नंबर भी ऑनलाइन नीलामी के लिए रखे गए हैं। दलालों पर नकेल कसने के लिए बोली में भाग लेने के लिए आधार के.वाई.सी. को अनिवार्य कर दिया गया है। विभाग की फैंसी नंबरों से संबंधित वेबसाइट काफी समय से बंद थी। विभाग ने लंबे समय से फैंसी नंबरों से जुड़ी वेबसाइट बंद कर रखी थी। इसके चलते लोगों को फैंसी नंबर नहीं मिल पा रहे थे, लेकिन एक बार फिर विभाग ने एक वेबसाइट शुरू की है, जिसके बाद अब फैंसी नंबर के शौकीन आसानी से नंबर हासिल कर सकेंगे। हालांकि अब उन्हें इसके लिए अधिक पैसे खर्च करने होंगे।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!