Edited By Sunita sarangal,Updated: 29 Apr, 2021 09:28 AM

पंजाब कैबिनेट ने इस स्कीम के तहत पुराने बैकलॉग को भी क्लीयर करने के निर्देश दिए हैं। स्कीम के तहत दिसम्बर......
चंडीगढ़/जालंधर(धवन, अश्वनी): पंजाब सरकार ने राज्य में आशीर्वाद स्कीम के तहत दलित परिवारों की लड़कियों के विवाह पर दी जाने वाली वित्तीय सहायता को 21,000 से बढ़ा कर 51,000 करने पर मोहर लगा दी है, जिसे 1 जुलाई 2021 से लागू किया जाएगा।
पंजाब कैबिनेट ने इस स्कीम के तहत पुराने बैकलॉग को भी क्लीयर करने के निर्देश दिए हैं। स्कीम के तहत दिसम्बर 2020 तक पहले ही पेमैंट का भुगतान किया जा चुका है। 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की मुस्लिम लड़कियों पर भी यह स्कीम लागू होगी तथा इस स्कीम का फायदा अनुसूचित जाति, ईसाई, पिछड़े वर्ग व जाति, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों तथा किसी भी जाति की विधवाओं की बेटियों को मिलेगा। इससे पंजाब सरकार के खजाने पर 180 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा।
भाषा विभाग के पुनर्गठन की मंजूरी
भाषा विभाग के कामकाज में और ज्यादा कार्य कुशलता लाने के लिए पुनर्गठन की योजना को मंजूरी दे दी है जिसमें 61 गैर-जरूरी पदों की जगह 13 नए पदों की सृजना करना शामिल है। इससे सरकारी खजाने पर बोझ घटेगा।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here