Edited By Vatika,Updated: 02 Jul, 2025 02:15 PM

यह मंज़ूरी मंगलवार को आधिकारिक तौर पर जारी की गई।
चंडीगढ़: यहां सेक्टर-32 स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) को केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ा तोहफा मिला है। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने अस्पताल में नर्सिंग, तकनीकी और प्रशासनिक विभागों के लिए 115 नई भर्तियों को मंज़ूरी दे दी है। यह मंज़ूरी मंगलवार को आधिकारिक तौर पर जारी की गई।
गौरतलब है कि अस्पताल प्रशासन की ओर से इन 115 पदों के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी। इन नई भर्तियों से अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्टाफ की संख्या बढ़ेगी, जिससे मरीजों को बेहतर और तेज़ इलाज मिल सकेगा। अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि इससे अस्पताल की सेवाएं मज़बूत होंगी और मरीजों को इलाज के लिए ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।
ख़ास बात यह है कि इन पदों के ज़रिए अस्पताल को कुशल और प्रशिक्षित स्टाफ मिलेगा, जो मरीजों की देखभाल में अहम भूमिका निभाएगा। इससे पहले रविवार को नए ट्रॉमा सेंटर के लिए 424 नर्सिंग पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इस 280 बिस्तरों वाले ट्रॉमा सेंटर को करीब 30 महीने पहले मंजूरी दी गई थी और अब इसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। नर्सिंग स्टाफ की यह भर्ती प्रक्रिया सेंटर के संचालन के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।