Edited By Vatika,Updated: 13 Feb, 2025 12:28 PM
![golden temple worker died](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/12_48_034976300amritsar golden temple-ll.jpg)
अमृतसर से बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है
अमृतसर: अमृतसर से बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है, जहां सचखंड श्री दरबार साहिब के जोड़ा घर में सेवा कर रहे व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान बलविंदर सिंह (38) उर्फ प्रिंस पुत्र स्व: अनूप सिंह निवासी तारा वाला पल, अमृतसर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बलविंदर सिंह जोमैटो में काम करता था और पिछले कुछ समय से श्री दरबार साहिब में सेवा कर रहा था। मृतक अपने माता-पिता का एकमात्र सहारा था। जिसके चलते उनके निधन के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।