GNDU ने बंद की यह डिग्री! Students में भारी रोष

Edited By Urmila,Updated: 24 May, 2025 03:18 PM

gndu has discontinued this degree

संगीत की दुनिया में तंतु वाद्ययंत्रों का अपना अलग स्थान है, विशेषकर गुरबानी कीर्तन का उनसे अटूट संबंध है।

अमृतसर : संगीत की दुनिया में तंतु वाद्ययंत्रों का अपना अलग स्थान है, विशेषकर गुरबानी कीर्तन का उनसे अटूट संबंध है। अमृतसर स्थित गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में तंतु वाद्यों और तबला में विशेष डिग्री प्रदान की जाती थी, लेकिन अब यूनवर्सिटी में यह डिग्री प्रदान नहीं की जा रही है, जिससे विशेष रूप से सिख छात्रों में नाराजगी है। इसको लेकर सिख विद्यार्थियों ने श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय में पहुंचकर जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब के नाम ज्ञापन सौंपकर उनसे इस संबंध में सहयोग की मांग की।

GNDU

पत्रकारों से बातचीत करते हुए विद्यार्थियों ने कहा कि तंतु वाद्य यंत्र गुरमत का अभिन्न अंग है, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन इसे प्राथमिकता न देकर अन्य विषयों को प्राथमिकता दे रहा है और यहां तबले की डिग्री भी बंद की जा रही है। उन्हें तबले की डिग्री लेने के लिए शिमला या चंडीगढ़ जैसे शहरों में जाने के लिए कहा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अमृतसर शहर एक गुरु नगरी है और चौथे गुरु द्वारा बसाया गया शहर है और गुरु नगरी में गुरु को गुरमत शिक्षा से वंचित रखना बहुत गलत है और इसी को लेकर आज वह श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से मिलने पहुंचे हैं और मांग करते हैं कि इसमें उनका सहयोग किया जाए और सिख संगठनों से भी मांग करते हैं कि वह इस मामले में साथ दें ताकि गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से तंतु वाद्ययंत्रों में डिग्री हासिल की जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!