Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Jul, 2025 05:52 PM

पंजाब में गौ तस्करी व गौ मांस बरामद होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है।
अमृतसर : पंजाब में गौ तस्करी और गौमांस की बरामदगी से जुड़ी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में एक और चौंकाने वाला मामला अमृतसर जिले से सामने आया है, जहां एक फैक्टरी से भारी मात्रा में गौमांस बरामद किया गया है। यह कार्रवाई अमृतसर के चाटीविंड थाना क्षेत्र में की गई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चाटीविंड इलाके में स्थित एक फैक्टरी में अवैध रूप से गौमांस रखा गया है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फैक्टरी पर छापेमारी की। रेड के दौरान फैक्टरी में मौजूद बड़े आकार के फ्रिज की जांच की गई, जहां से भारी मात्रा में गौमांस बरामद किया गया। फैक्टरी से करीब 165 पेटियां बरामद की है, जिनमें गौ मांस भरा हुआ था।
पुलिस ने मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कुछ अन्य आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे, जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके बाकी साथियों की तलाश में पुलिस कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह फैक्टरी एक इमरान नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो फिलहाल फरार है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वहीं इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। हिंदू संगठनों और गौ रक्षा से जुड़ी संस्थाओं ने इस घटना पर गहरा रोष व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली हैं और प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। स्थानीय लोगों ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है और पूरे नेटवर्क की जांच की मांग की है।
अमृतसर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की गहन जांच की जा रही है। बरामद किए गए मांस के सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए गए हैं ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि वह गौमांस ही है या नहीं। साथ ही फैक्टरी के दस्तावेजों और अन्य साक्ष्यों की भी बारीकी से जांच की जा रही है।