Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Feb, 2025 06:11 PM

शहर में अवैध निर्माण पर ग्लाडा की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि लुधियाना विकास प्राधिकरण (GLADA) ने सोमवार को लुधियाना के बाहरी इलाके स्थित लाडियां कलां और हुसैनपुरा गांव में तीन अवैध कालोनियों को ध्वस्त कर दिया, जो अवैध और...
लुधियाना : शहर में अवैध निर्माण पर ग्लाडा की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि लुधियाना विकास प्राधिकरण (GLADA) ने सोमवार को लुधियाना के बाहरी इलाके स्थित लाडियां कलां और हुसैनपुरा गांव में तीन अवैध कालोनियों को ध्वस्त कर दिया, जो अवैध और अव्यवस्थित विकास के खिलाफ उनकी मुहिम का हिस्सा है।
हरप्रीत सिंह के निर्देशों पर एक विशेष अभियान भी शुरू किया गया है, जिसमें उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो इन अवैध कॉलोनियों में सस्ते प्लॉट का वादा करके मासूम निवासियों को शोषित कर रहे हैं, जो सरकारी मानकों और अनुमोदन से मेल नहीं खाती हैं। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जिला टाउन प्लानर (आर) संदीप के नेतृत्व में की गई थी, और साइट्स पर निर्माणाधीन सड़कें, बाउंड्री वॉल, passages और सीवर मैनहोल्स को ध्वस्त किया गया। आम जनता से अपील की जाती है कि वे ऐसी अनधिकृत कॉलोनियों में निवेश न करें और न ही प्लॉट खरीदें।