Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Mar, 2023 05:53 PM

बार-बार मांगने के बावजूद भी तय पे-स्केल अनुसार वेतन न मिलने से खफा गुरु अंगद देव वैटर्नरी एंड एनीमल साईंस यूनिवर्सिटी (गडवासू) नॉन टीचिंग कर्मचारी यूनियन द्वारा अनिश्चितकालीन धरना पिछले 3 दिन से जारी है।
लुधियाना (विक्की) : बार-बार मांगने के बावजूद भी तय पे-स्केल अनुसार वेतन न मिलने से खफा गुरु अंगद देव वैटर्नरी एंड एनीमल साईंस यूनिवर्सिटी (गडवासू) नॉन टीचिंग कर्मचारी यूनियन द्वारा अनिश्चितकालीन धरना पिछले 3 दिन से जारी है। यूनियन के अध्यक्ष दीदार सिंह ने बताया कि गडवासू के कर्मचारियों को 6वें पे कमीशन और नव-नियुक्त कर्मचारियों को 7वें पे कमीशन के अनुसार बनते वेतन यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा जारी नहीं किए जा रहे हैं, जबकि पंजाब सरकार के सभी सरकारी संस्थानों और यूनिवर्सिटियों खासकर पी.ए.यू. के कर्मचारियों को 6वें पे कमीशन के अनुसार बनता वेतन और बक़ाया जुलाई 2021 से दिया जा चुका है। परन्तु वेटरनरी यूनिवर्सिटी के कर्मचारी और पेंशनर्स इससे वंचित हैं।
यूनियन नेताओं ने बताया कि 6वां पे कमीशन ना मिलने के कारण यूनियन द्वारा लगातार संघर्ष किया जा रहा है। समय-समय पर मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री और पशुधन मंत्री को कई बार मिलकर लिखित रूप अवगत करवा चुके हैं। सितंबर 2022 में सभी कर्मचारियों और पेंशनर्स द्वारा अनिश्चितकालीन के लिए धरना दिया गया था तो विधायक गुरप्रीत गोगी के नेतृत्व में यूनियन द्वारा चंडीगढ़ में पशु पालन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के पास यह मसला उठाया गया था। जिसके संबन्ध में मंत्री द्वारा 6वें पे कमीशन अनुसार बनते वेतन का मसला जल्द से जल्द हल करवाने का पूर्ण भरोसा दिलाने के बाद अनिश्चितकालीन धरना ख़त्म कर दिया गया था। इस सम्बन्ध में यूनिवर्सिटी के उप-कुलपति द्वारा नान- टीचिंग कर्मचारियों से फरवरी 2023 के वेतन संशोधित स्केल के अनुसार देने का वायदा किया गया था परंतु अभी तक इस मसले का सरकार और यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा कोई भी हल नहीं किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here