Edited By Kamini,Updated: 07 Oct, 2025 05:40 PM

पंजाब के कई गांवों की सूरत अब बदलने वाली है। दरअसल, सरकार ने फंड जारी कर दिया है।
पठानकोट (कंवल): पंजाब के कई गांवों की सूरत अब बदलने वाली है। दरअसल, सरकार ने फंड जारी कर दिया है। पठानकोट जिले के सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्र भोआ के गांवों में आई बाढ़ के बाद, राज्य सरकार अब गांवों की सूरत बदलने के लिए पंचायतों को फंड जारी कर रही है। इस बीच, कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक ने आज भोआ विधानसभा क्षेत्र की 22 पंचायतों को 87 लाख 80 हजार रुपये के चेक जारी किए।
जब इस संबंध में गांवों के सरपंचों से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि आज कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक ने पंचायतों को फंड जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में किसी भी पंचायत को फंड की कमी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार गांवों के ऐसे काम भी प्राथमिकता के आधार पर कर रही है जो पिछले 15 सालों से नहीं हुए थे।
जब मंत्री से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि गाँवों की सूरत बदलने में किसी भी चीज की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आज लगभग 22 ग्राम पंचायतों को 87 लाख 80 हजार रुपये की धनराशि जारी की गई है तथा भविष्य में भी विकास कार्यों के लिए पंचायतों को फंड जारी किया जाता रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here