Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Mar, 2025 09:18 PM

नतारन पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने नशा तस्करों और हथियारों के व्यापारियों के अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
तरनतारन (रमन): तरनतारन पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने नशा तस्करों और हथियारों के व्यापारियों के अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तरनतारन पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास नशा तस्करों और हथियारों के व्यापारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमा पार से ड्रोन के जरिए नशा और हथियार तस्करी में लिप्त एक अंतरराज्यीय गिरोह के चार मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान यह भी बताया जा रहा है कि पुलिस और गिरोह के सदस्यों के बीच मुठभेड़ हुई, और गिरोह के सदस्यों ने पुलिस पर सीधे गोलीबारी की।
इस गोलीबारी के दौरान दो आरोपियों को गोली लगने के कारण घायल हालत में गिरफ्तार किया गया, जबकि बाकी दो को भागने की कोशिश के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान मौके से तीन गैरकानूनी अवैध हथियार, कई ज़िंदा कारतूस, सात किलो अफीम, एक लाख रुपये ड्रग मनी और दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।