Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Sep, 2025 08:13 PM

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के दौरान सोमवार को वन विभाग गार्ड अमनदीप सिंह, अतिरिक्त ब्लॉक इंचार्ज, वन रेंज कार्यालय पटियाला को 1,50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पटियाला, (सुखदीप सिंह मान) : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के दौरान सोमवार को वन विभाग गार्ड अमनदीप सिंह वन रेंज कार्यालय पटियाला को 1,50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ने देवीगढ़ रोड, पटियाला स्थित एक नर्सिंग होम के लिए खरीदी गई ज़मीन से संबंधित नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी करने के बदले एक शिकायतकर्ता से यह रिश्वत मांगी थी।
शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को बताया कि स्वर्ण सिंह, वन रेंज अफसर पटियाला और उक्त अमनदीप सिंह ने मिलकर यह रिश्वत मांगी थी। प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत की प्रारंभिक तस्दीक के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया। इस दौरान आरोपी अमनदीप सिंह को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में रिश्वत लेते हुए काबू कर लिया गया और रिश्वत की रकम मौके से ही बरामद कर ली गई।
इस संबंध में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और बी.एन.एस. की धारा 61(2) के तहत विजिलेंस ब्यूरो थाना पटियाला रेंज में मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरे सह-आरोपी स्वर्ण सिंह, वन रेंज अफसर को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले की आगे की जांच जारी है।