अमृतसर में बाढ़ के पानी से मची हाहाकार! मुश्किल में लोग

Edited By Urmila,Updated: 19 Sep, 2025 03:38 PM

floodwaters wreak havoc in amritsar

अमृतसर के कुछ इलाकों में बाढ़ का पानी अब भी 4 से 5 फीट तक भरा हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों की जिंदगी बहुत मुश्किल हो गई है।

अमृतसर: अमृतसर के कुछ इलाकों में बाढ़ का पानी अब भी 4 से 5 फीट तक भरा हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों की जिंदगी बहुत मुश्किल हो गई है। प्रभावित लोगों का कहना है कि अभी तक पंजाब सरकार, जिला प्रशासन या एनडीआरएफ की कोई टीम उनके पास राहत देने नहीं आई है। वॉयस ऑफ अमृतसर नाम की एक संस्था ही पहली और अब तक एकमात्र संगठन है, जिसने बाढ़ पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाई है। संस्था के सदस्य मानवदीप सिंह ने कहा कि लोपोके चौगावां के वरियां, कक्कड़ और आसपास के गांवों में पानी इतना ज्यादा है कि लोग घर से बाहर निकल नहीं पा रहे हैं। वहां पानी में कई तरह के जानवर भी बह रहे हैं।

उन्होंने बताया कि ये गांव सक्की नाला और रावी नदी के बीच हैं, इसलिए पानी का निकलने का रास्ता नहीं मिल पा रहा है। लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए नाव की जरूरत है क्योंकि वे खुद वहां नहीं पहुंच सकते। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन से उन्हें अब तक कोई मदद नहीं मिली है। छोटे बच्चे, बूढ़े और महिलाएं बहुत ही मुश्किल हालात में हैं। रास्ते पानी में डूबे हुए हैं, इसलिए उन्हें राहत सामग्री लेने के लिए भी गहरे पानी में जाना पड़ता है।

लोगों का कहना है कि अब उनके घरों में पीने का पानी, दवाइयां और खाने का सामान खत्म हो चुका है। बच्चों और महिलाओं की स्थिति बहुत खराब है और बीमार होने का खतरा बढ़ रहा है। वॉयस ऑफ अमृतसर और प्रभावित लोगों ने जिला प्रशासन, पंजाब सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग से अपील की है कि जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जाए, लोगों को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया जाए और उन्हें भोजन, दवाइयां और जरूरी सामान मुहैया कराया जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!