Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Aug, 2025 05:30 PM

पंजाब के फिरोजपुर जिले में बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि कुछ बदमाशों ने ज्वैलर पर गोलियां बरसाई हैं। जानकारी अनुसार विधानसभा जीरा में मंजू ज्वेलर्स के मालिक पर फायरिंग हुई है, जिसके बाद इलाके के व्यापारियों में खौफ का माहौल पैदा कर दिया...
फिरोजपुर (जीरा) : पंजाब के फिरोजपुर जिले में बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि कुछ बदमाशों ने ज्वैलर पर गोलियां बरसाई हैं। जानकारी अनुसार विधानसभा जीरा में मंजू ज्वेलर्स के मालिक पर फायरिंग हुई है, जिसके बाद इलाके के व्यापारियों में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है। गोली दुकान मालिक के जबड़े के पास लगी, जिसे गैंगस्टर हरिके लंडे द्वारा रंगदारी के लिए दी जा रही धमकियों से जोड़ा जा रहा है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी भूपेंद्र सिंह सिद्धू पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, साथ ही आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि गुंडागर्दी और चोरी की घटनाओं ने उनका चैन छीन लिया है। दिन में भी कारोबार करना असुरक्षित महसूस हो रहा है, जबकि रात को दुकानें बंद करने के बाद भी चोरी का डर सताता है। व्यापारी संगठन अब सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने और पुलिस गश्त तेज करने की मांग कर रहे हैं।