Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Jul, 2025 12:30 AM

फगवाड़ा के गांव भाखडियानां में आज देर शाम तब भारी दहशत फैल गई, जब मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो अज्ञात नकाबपोश शूटरों ने एक व्यक्ति पर देखते ही देखते गोलियां चला दी।
फगवाड़ा (जलोटा): फगवाड़ा के गांव भाखडियानां में आज देर शाम तब भारी दहशत फैल गई, जब मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो अज्ञात नकाबपोश शूटरों ने एक व्यक्ति पर देखते ही देखते गोलियां चला दी। गोली लगने से घायल हुए व्यक्ति की पहचान परमजीत सिंह वासी गांव भाखडियानां पुलिस थाना रावलपिंडी फगवाड़ा के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मोटरसाइकिल पर सवार 2 अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने घटनास्थल पर दो गोलियां चलाईं जिसमें से एक गोली परमजीत सिंह की जांघ में लगी है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया हैं।
मामले की जांच कर रहे फगवाड़ा के डीएसपी भारत भूषण ने गांव भाखडियानां में हुई फायरिंग की आधिकारिक तौर पर पुष्टि करते हुए बताया कि गोली लगने से परमजीत सिंह घायल हुआ हैं जिसे इलाज के लिए फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि पुलिस की अब तक की जांच में मामला संपत्ति को लेकर विवाद का प्रतीत हो रहा है। हालांकि यह सिर्फ प्रारंभिक जांच हैं। उन्होंने बताया कि गोलीकांड में शामिल अज्ञात नकाबपोश हमलावरों के बारे में पुलिस को मौके से कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और पुलिस की टीमें इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों आदि की जांच कर रही हैं। उन्होंने दावा किया कि मामले में शामिल आरोपी शूटरों को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी। खबर लिखे जाने तक जहां गांव भाखडियानां में देर शाम हुई फायरिंग को लेकर लोगों और गांववासियों में भारी डर और दहशत का माहौल है।