Edited By Urmila,Updated: 31 Oct, 2022 10:43 AM

अमृतसर के हॉल बाजार में तड़के उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब हॉल बाजार के अंदर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में भीषण आग लग गई।
अमृतसर (गुरिंदर सागर): अमृतसर के हॉल बाजार में तड़के उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब हॉल बाजार के अंदर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में भीषण आग लग गई। आस-पास के लोगों ने आग की लपटों को देखकर इलेक्ट्रॉनिक गोदाम के मालिक और फायर सिक्योरिटी से संपर्क किया। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल सुरक्षाकर्मियों ने आग पर काबू पाया और करीब 6 दमकल वाहनों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान करोड़ों रुपए का नुक्सान हुआ। पिछली दिनों पंजाब सरकार द्वारा अमृतसर में अति आधुनिक तकनीक के साथ तैयार की फायर सिक्योरिटी की गाड़ी इस आग को कंट्रोल करने वाली गाड़ी नहीं दिखी। ज्यादातर लोगों का कहना था कि कैबिनेट मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर ने अपनी वाह-वाही हासिल करने के लिए सरकार के खजाने के आठ करोड़ रुपए का फजूल खर्च करवाया है।
अमृतसर के हाल बाजार में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब हॉल बाजार स्थित कोहली इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान के ऊपर बने इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसके बाद आग की लपटों को देखकर प्रत्यक्षदर्शियों ने फायर सिक्योरिटी और गोदाम मालिकों से संपर्क किया जिसके बाद फायर सिक्योरिटी द्वारा आकर आग पर काबू पाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए गोदाम के मालिक ने बताया कि उसका गोदाम काफी बड़ा है और उसमें 100 से ज्यादा ए.सी. और गीजर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 6 बजे फोन आया और उन्हें पता चला कि गोदाम में आग लगी है और उन्होंने कहा कि आग की वजह से उन्हें करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।

उधर, आग पर काबू पाने पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग बहुत भीषण थी और आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल था, इसलिए उन्होंने आसपास के अन्य बिल्डिंगों की दीवारों को तोड़ दिया और आग पर काबू पा लिया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए करीब 6 वाहनों का इस्तेमाल किया गया। अब स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया है।

गौरतलब है कि आग बहुत भीषण थी और आग पर काबू पाने के लिए दमकल की करीब 6 गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया और दमकल कर्मियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़। जो नया फायर ब्रिगेड वाहन लाया गया उसकी कीमत 8 करोड़ से ज्यादा थी और यह ऊंची इमारतों में आग पर काबू पाने के लिए काफी उपयोगी बताया गया था, लेकिन हॉल बाजार में तीसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई, जिसे काबू करने के लिए दमकल विभाग के अधिकारियों के भी पसीने से छूटते नजर आए, लेकिन आठ करोड़ से अधिक की लागत से तैयार दमकल की नई गाड़ी शहर के अंदरूनी इलाके के कारण यहां नहीं पहुंच सकी, जिससे शहरवासियों ने दबी जुबान में कहा कि सरकार सिर्फ पैसा बर्बाद कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here