Edited By Kamini,Updated: 07 Apr, 2025 04:27 PM

पंजाब पुलिस की हेड कांस्टेबल व और इंस्टाक्वीन अमनदीप कौर को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है।
पंजाब डेस्क : पंजाब पुलिस की हेड कांस्टेबल व और इंस्टाक्वीन अमनदीप कौर को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। बता दें कि, हेरोइन के साथ गिरफ्तार की गई महिला हैड कांस्टेबल का विवादों से पुराना ही नाता है अब नए मामले के बाद रोजाना कई खुलासे हो रहा हैं। इसी बीच दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के साथ जुड़ा एक मामला भी सामने आया है। फिलहाल हेरोइन केसाथ पकड़े जाने के बाद पंजाब पुलिस ने उसे बर्खास्त कर दिया है।
अब तक की मिली जानकारी के अनुसार अमनदीप कौर कुछ साल पहले मानसा में तैनाता थी और इसी बीच उसे सिद्धू मूसेवाला के परिवार की सुरक्षा में लगाया गया था। इस दौरान परिवार की सुरक्षा के लिए उनके घर पर ड्यूटी देती थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान उसका साथी बलविंदर उर्फ सोनू उससे मिलने आता था। अमनदीप के ड्यूटी दौरान ऐसी हरकतों पर सिक्योरिटी इंचार्ज राजविंदर की नजर रख रहा था। पुलिस अधिकारी राजविंदर ने इस संबंधी जानकारी मानसा के SSP नानक सिंह को दी जिसके बाद अमनदीप को सिक्योरिटी की ड्यूटी से हटा दिया गया है। अपने 14 साल के कार्यकाल के दौरान अमनदीप कौर तीसरी बार गिरफ्तार हुई है।
आपको बता दें कि, अमनदीप काफी महंगे शौक रखती है। उसने अब तक करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी बनाई है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि, उसने अपने नाम पर सिर्फ एक स्कूटी ही रखी। वह बठिंडा के पॉश इलाके में 8 मरले की कोठी में रहती थी, जिसे किसी और के नाम पर ले रखा था। वहीं उसके पास तिब्बत ओरिजिन का शिह त्जु डॉग पाल रखा है, जिसकी भारत में कीमत 60 हजार से डेढ़ लाख रुपए के बीच है। बता दें कि, इस Dog को तिब्बत के लोग चीन के राजा को खुश करने के लिए गिफ्ट करते हैं। अमनदीप कौर के साथ हमेशा रील में दिखने वाले ये Dog अब कहां किसी को नहीं पता। पुलिस को भी इसकी कोई जानकारी नहीं है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here