थानों और चौकियों में दिखने लगा आतंकी हमलों का डर, अब ऐसे रखी जाएगी नजर

Edited By Kalash,Updated: 24 Dec, 2024 03:34 PM

fear of terrorist attacks in police stations

पुलिस थानों व चौकियों पर लगातार हो रहे आतंकी हमलों का डर अब दिखना शुरू हो गया है।

अमृतसर : पुलिस थानों व चौकियों पर लगातार हो रहे आतंकी हमलों का डर अब दिखना शुरू हो गया है। इन हमलों के चलते जहां राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। वहीं थानों व चौकिया के बचाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं। अमृतसर के थानों व चौकियों पर हो रहे हमलों को देखते हुए हरे रंग के जाल बिछाए जा रहे हैं, ताकि हमले के दौरान बम जमीन पर न गिरे और हवा में ही फट जाए जिन थानों की दीवारें छोटी है, वहां आठ-आठ फुट ऊंचे जाल व उनके बाहर बैरिकेडिंग की जा रही है।

पुलिस कमिश्नर ने शुरू की नाइट पैट्रोलिंग

हमलों को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस द्वारा नाइट पैट्रोलिंग भी शुरू की गई है, ताकि समय रहते होने वाले हमले पर काबू पाया जा सके। संवेदनशील थानो व चौकियों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। जहां रैपिड एक्शन फोर्स व स्पेशल टास्क फोर्स के कमांडो तैनात किए गए हैं। बहुत से थानों व चौकियां में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाकर बाहर की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। कई क्षेत्रों में ड्रोन के रास्ते भी निगरानी की जा रही है, ताकि थाने पर होने वाले हमले व किसी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत काबू पाया जा सके। आधुनिक उपकरणों के साथ-साथ गुप्तचर विभाग को भी सतर्क किया गया है। खुफिया एजेंसियां संदिग्ध व्यक्तियों संगठनों एवं गैंगस्टरों पर अपनी नजर रख रही है।

हाई अलर्ट पर हैं अमृतसर के थाने व चौकियां

अमृतसर के थानों व चौकियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। किसी भी जोखिम के अंदेशे से पहले उसे पर काबू पाने के लिए पुलिस बल को राउंड द क्लॉक सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

28 दिन में 8 आतंकी हमले

पंजाब में आतंकी हमलों का सिलसिला 24 नवंबर की रात से शुरू हुआ था, इस दिन अजनाला थाने के बाहर धमाका करने के लिए आर.डी.एक्स. लगाया गया था। इसके बाद 27 नवंबर को थाना गेट हकीमां की चौकी गुरबख्श नगर में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था।

इसके बाद 2 दिसंबर अन्नगढ़ थाने में ग्रेनेड विस्फोट, 4 दिसंबर को थाना मजीठा में विस्फोट हुआ जिसमें पुलिस ने टायर फटने की पुष्टि कर इसे दबाने का प्रयास किया, 13 दिसंबर को बटाला के थाना अदलीवाल में ग्रेनेड विस्फोट हुआ, 17 दिसंबर को थाना इस्लामाबाद में ग्रेनाइट विस्फोट हुआ जिसमें पुलिस कमिश्नर ने विस्फोट की पुष्टि नहीं की मगर बाद दोपहर डी.जी.पी. पंजाब ने माना कि एक आतंकी हमला था, इसके बाद 20 दिसंबर को गुरदासपुर के थाने में ग्रेनाइट विस्फोट किया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!