Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Mar, 2023 11:10 PM

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी के मौके पर पिता बलकौर सिंह ने लोगों से बड़ी अपील कर कहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग बरसी में शामिल हों।
चंडीगढ़ : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी के मौके पर पिता बलकौर सिंह ने लोगों से बड़ी अपील कर कहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग बरसी में शामिल हों। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की बरसी कल यानी रविवार को मानसा की दाना मंडी में होगी। जिसे लेकर मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने लोगों से भारी संख्या में शमूलियत करने की अपील की है। वहीं अमृतपाल को लेकर आज हुई घटना को
बलकौर सिंह ने सरकार की साजिश बताया, ताकि सिद्धू मूसेवाला की बरसी में लोग इकट्ठा न हो सके। उन्होंने आरोप लगाया है कि सिद्धू की बरसी पर होने वाले इकट्ठ को रोकने की कोशिश हो रही है।