‘संसद का विशेष सत्र बुला कर मिनटों में हल हो सकता है किसानों का मसला: भगवंत मान’

Edited By Vatika,Updated: 05 Dec, 2020 10:04 AM

farmers  issue can be resolved within minutes bhagwant mann

आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष व सांसद भगवंत मान ने केंद्र सरकार से अपील की है कि संसद का विशेष सत्र बुला कर फसलों की एम.एस.पी. पर खरीद को कानूनी गारंटी दी जाए और सभी काले कानून रद्द किए जाएं।

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष व सांसद भगवंत मान ने केंद्र सरकार से अपील की है कि संसद का विशेष सत्र बुला कर फसलों की एम.एस.पी. पर खरीद को कानूनी गारंटी दी जाए और सभी काले कानून रद्द किए जाएं। किसानों की मांगें मान कर मसला हल करने की बजाय सरकार ने अडिय़ल और अमानवीय रवैया अपनाया हुआ है, जो अति निंदनीय है।  यहां मीडिया के रू-ब-रू हुए मान ने कहा कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भी पत्र लिख कर विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। इसी तरह राज्यसभा के सदस्यों ने भी विशेष सत्र की मांग की है, क्योंकि मसले का एक मात्र समाधान एम.एस.पी. पर खरीद को कानूनी गारंटी और काले कानूनों को रद्द करना ही है। सरकार किसान नेताओं के साथ 7-7 घंटे बैठकें कर मसले को लटका रही है। सरकार की नीयत खोटी न होती तो मसला सिर्फ साढ़े 7 मिनट में हल किया जा सकता है। जी.एस.टी. के समय पार्लियामैंट रात को खुल सकती है तो अब काले कानूनों को रद्द करने के लिए भी खोला जा सकता है। 

‘कैप्टन अमरेंद्र की भूमिका संदेहजनक और सवालों के घेरे में’
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को आड़े हाथ लेते हुए मान ने कहा कि पूरे मसले के दौरान उनकी भूमिका बेहद संदेहजनक और सवालों के घेरे में रही है। ऐसे लगता है कि जैसे कैप्टन भाजपा के मुख्यमंत्री हों। बीते कल किसानों की बैठक से पहले अमित शाह के साथ अकेले बैठक ने संदेह को और पुख्ता कर दिया है। कैप्टन अचानक दिल्ली आए और सिर्फ शाह के दरबार में हाजिरी लगवा कर चले गए। मान मुताबिक हो सकता है कि कैप्टन को ई.डी. के पास चल रहे मामलों के नाम पर धमकाया हो, क्योंकि केंद्र के पास कैप्टन और उनके परिवार की कई कमजोरियां हैं। इसी दबाव में कैप्टन भाजपा के साथ मिलकर आंदोलन को राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ जोड़ कर कमजोर कर रहे हैं। यह भी कहा कि एक सोची-समझी साजिश के तहत किसान आंदोलन को ‘तारपीडो’ करने के लिए सिर्फ पंजाब का आंदोलन कहा जा रहा है।  

अब ड्रामेबाजी कर रहे हैं अकाली
अकाली दल (बादल) की ओर से विरोधी पार्टियों को इकट्ठा करने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अकाली अब ड्रामेबाजी कर रहे हैं। प्रकाश सिंह बादल किसानों के लिए इतने गंभीर होते तो एन.डी.ए. का हिस्सा रहते हुए कानून बनने ही न देते। अन्य सवाल के जवाब में मान ने कहा कि जब से दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने स्टेडियमों को जेलों में तबदील करने से साफ मना किया है तब से ही भाजपा, कांग्रेस झूठे दोष लगा कर निंदा कर रही हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!