Edited By Vaneet,Updated: 17 Feb, 2020 09:13 AM

रोजी-रोटी के लिए अपना देश छोड़ कर सात समुद्र पार गए पंजाबी वहां भी अपनी सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं।...
फरीदकोट(बांसल, स.ह.): रोजी-रोटी के लिए अपना देश छोड़ कर सात समुद्र पार गए पंजाबी वहां भी अपनी सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं। इसकी ताजा मिशाल दी है श्री मुक्तसर साहिब की बेटी पुनीत चावला ने, जिसने वहां कनाडा की आम्र्ड फोर्स के लिए सभी टैस्ट पास करके अपनी सफलता का झंडा गाड़ा है। पुनीत चावला पहली पंजाबी महिला है जिसने कनाडा की फोर्स में अहम पद प्राप्त किया है। उसकी इस प्राप्ति के साथ फरीदकोट के चावला परिवार में खुशी का माहौल है और परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
पुनीत चावला के पिता राजेश चावला और माता हरदीप चावला ने बताया कि 22 साल पहले पुनीत जब 1 साल की थी उस समय परिवार फरीदकोट और पंजाब छोड़कर कनाडा के कैलगरी आकर बस गए थे। उन्होंने बताया कि वह शुरू से ही चाहती थी कि वह कनाडा की आम्र्ड फोर्स में भर्ती होगी इसलिए उसने बहुत मेहनत की है। उन्होंने बताया कि पढ़ाई और टैस्ट की तैयारी के साथ-साथ पुनीत ने शारीरिक तौर पर भी बहुत मेहनत की और 60 पौंड तक अपना भार घटाया। अब उसने आम्र्ड फोर्स में अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली है और उसकी पंजाबी, ङ्क्षहदी और अंग्रेजी भाषा पर पकड़ देखकर अब कनाडा की आम्र्ड फोर्स के अधिकारियों ने फैसला किया है कि उसको इंटैलीजैंस में तैनात किया जाए। चावला परिवार ने कहा कि उन्हें बेटी की इस प्राप्ति पर गर्व है। उन्होंने बताया कि परिवार को कनाडा में भी बधाइयां मिल रही हैं।