Edited By Vatika,Updated: 12 May, 2022 12:11 PM

गायक हंसराज हंस का परिवार मुख्यमंत्री भगवंत मान के निशाने पर है।
जालंधरः गायक हंसराज हंस का परिवार मुख्यमंत्री भगवंत मान के निशाने पर है। दरअसल, मुख्यमंत्री की तरफ से सरकारी और पंचायती जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों को 31 मई तक कब्जा छोड़ने की चेतावनी दी गई है, लेकिन अब इसको लेकर गायक हंसराज हंस का नाम सामने आया है।
पंचायत मंत्री के अनुसार पैतृ्क गांव में 20 एकड़ पंचायती जमीन गायक के कब्जे में है। बताया जा रहा है कि यह जमीन उनके बेटे के नाम पर ली गई है। पंचायत मंत्री कुलदीप धालिवाल ने जब हंसराज हंस को इस जमीन को छोड़ने के लिए कहा है तो उन्होंने जवाब में कहा कि यह जमीन खुद खरीदी गई थी, इस पर कोई कब्जा नहीं किया गया है। उनका कहना है कि यह जमीन सगे भाई की तरफ से उनके बेटे के नाम करवाई गई थी।
आपको बता दें कि गत दिवस मुख्यमंत्री ने पंजाबी में ट्वीट कर कहा कि वह सरकारी और पंचायती जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले सभी लोगों, चाहे वह राजनीतिज्ञ हों, अफसर या रसूखदार, से अपील करते हैं कि इन जमीनों पर 31 मई तक कब्जा छोड़ दें और जमीन सरकार को लौटा दें वरना पुराने खर्चे और नये पर्चे डाले जा सकते हैं।