Edited By Kamini,Updated: 25 Jul, 2025 06:41 PM

लक्ष्य पूरा न करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लुधियाना (हितेश) : नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों को नए निर्देश जारी हुए हैं। अधिकारियों को हर हफ्ते 2.5 करोड़ रुपये की वसूली करनी होगी। गुरुवार को बुलाई गई एटीपी और इंस्पेक्टरों की बैठक के दौरान कमिश्नर आदित्य ने यह लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा कि कोई भी इमारत अवैध रूप से नहीं बननी चाहिए। अगर कोई इमारत बिना नक्शा पास कराए बनाई जा रही है, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसी तरह, लंबित चालानों के आकलन और वसूली में भी तेजी लाने की बात कही गई है। कमिश्नर ने साफ किया है कि हर हफ्ते 2.5 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य पूरा न करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में एमटीपी विजय भी मौजूद थे, जिनका स्थानीय निकाय विभाग के प्रमुख सचिव ने 21 जुलाई को अबोहर तबादला कर दिया था। जानकारी के अनुसार, एमटीपी विजय के खिलाफ मिली भ्रष्टाचार की शिकायतों पर सीधे तौर पर मंत्री द्वारा यह कार्रवाई की गई है, क्योंकि अवैध रूप से बनी इमारतों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय मिलीभगत के चलते उनका साथ दिया जा रहा है। इसी प्रकार, सेटिंग के अभाव में नक्शा पास करने या भवन को नियमित करने के मामले भी आपत्तियों के साथ लंबित चल रहे थे, जिसे देखते हुए सरकार द्वारा तबादला होने के बाद भी आयुक्त ने अभी तक एमटीपी विजय को रिलीव नहीं किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here