Edited By Kamini,Updated: 21 Oct, 2025 04:53 PM

शहर में नशा बेचने और खरीदने वाले लोग बड़े ही हौसले से नशा बेच और खरीद रहे हैं।
गुरु हरसहाय (सुनील विक्की आवला) : शहर में नशा बेचने और खरीदने वाले लोग बड़े ही हौसले से नशा बेच और खरीद रहे हैं। नशा बेचने और खरीदने वाले युवा सुबह-शाम बस्ती गुरु करम सिंह वाली और उसके आसपास की गलियों में एक-दूसरे से नशा खरीदते देखे जा सकते हैं। हाल ही में बस्ती गुरु करम सिंह वाली की गलियों में 2 मोटरसाइकिलों पर 5 युवक आए और एक-दूसरे को नशा बांटकर पैसे का लेन-देन किया और यह कहते हुए वहां से चले गए कि हमें नशा बेचना है।
यह पूरी घटना एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बस्ती गुरु करम सिंह वाली और गुरु हरसहाय शहर के अन्य विभिन्न स्थानों पर बड़े पैमाने पर नशा खुलेआम बिक रहा है। न तो नशा बेचने वालों को और न ही खरीदने वालों को पुलिस प्रशासन का कोई डर है। नशा बांटने और बेचने वाले लोग धड़ल्ले से नशा बेचकर लोगों की ज़िंदगी बर्बाद कर रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही गुरुहरसहाय हलके के गांव लक्खो के बेहराम और शहर में कुछ ही दिनों के अंदर कई नौजवानों की नशे की वजह से एक ही दिन में मौत हो गई थी। पुलिस प्रशासन नशा तस्करों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रहा है। अगर जल्द ही इन्हें नहीं पकड़ा गया तो न जाने कितने नौजवानों की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here