Edited By Kalash,Updated: 16 Dec, 2024 03:17 PM
परिवार ने पैनल बनाकर पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए कहा है जिसमें सब कुछ सामने आ जाएगा और बनती कार्रवाई की जाएगी।
तरनतारन : तरनतारन के गांव आसल में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार काम से घर आ रहे दो लोगों पर लुटेरों ने तेजधार हथियारों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
परिजनों के अनुसार दोनों व्यक्ति रात में काम कर घर आ रहे थे तभी कुछ लुटेरे उनके पीछे पड़ गए। उन्होंने तेजधार हथियारों से हमला कर दोनों व्यक्तियों को घायल कर दिया। इस संबंध में जब परिवार को पता चला तो वह घटना स्थल पर पहुंचे। तब तक उनमें से एक की मौत हो चुकी थी जबकि दूसरे व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल हालत में अस्पताल पहुंचाया जा रहा था तो उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक व्यक्तियों की पहचान गुलजार सिंह और गुरदयाल सिंह के रूप में की गई है।
इस संबंध में एस.पी.डी. अजय राज सिंह ने बताया कि अभी तक मौत के असल कारण सामने नहीं आए। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि मामला लूट का था या पुरानी रंजिश का। उन्होंने कहा कि परिवार ने पैनल बनाकर पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए कहा है जिसमें सब कुछ सामने आ जाएगा और बनती कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here