Edited By Radhika Salwan,Updated: 23 Jun, 2024 11:54 AM
योगा डे पर लोगों ने योग करके लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो ने काफी सुर्खियां बटोरी थी।
पंजाब डेस्क: 21 जून देश भर में इंटरनेशनल योग दिवस मनाया गया। इस दौरान लोगों ने योग करके लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो ने काफी सुर्खियां बटोरी थी।
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही थी, जिसमें युवती अर्चना मकवाना श्री दरबार साहिब अमृतसर में योगा करती हुई दिखाई दे रही थी। वीडियो में वह शीर्षासन करती हुई नजर आ रही थी। युवती की इस हरकत ने काफी बवाल मचाया। लोगों ने युवती की इस हरकत पर काफी निंदा भी जताई। इसी के चलते युवती अर्चना मकवाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अमृतसर पुलिस द्वारा धारा 295-ए के तहत कार्रवाई की गई है।