Diwali पर मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए आ गई बड़ी Good News

Edited By Kamini,Updated: 26 Oct, 2024 01:14 PM

diwali special train is going to start

त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों के लिए खुशी भरी खबर सामने आई है।

पंजाब डेस्क : त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों के लिए खुशी भरी खबर सामने आई है। रेलवे प्रशासन द्वारा दिवाली एवं छठ पूजा पर यात्रियों की होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए 9 स्पेशल ट्रेने चलाने जा रहे हैं। दिवाली और छठ पूजा पर शहरों से घर लौटने वाले लोगों की भीड़ ट्रेनों में देखी जा रही है। इस समस्या को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने श्री माता वैष्णो देवी और अमृतसर से चलकर कटिहार-बरौनी रेलखंड से गुजरने वाली 2 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

जानकारी के मुताबिक 28 अक्टूबर और 2 नवंबर को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से कामाख्या के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से शाम 6.40 बजे प्रस्थान करेगी और जम्मू, जालंधर, चंडीगढ़, सहारनपुर, बरेली, गोरखपुर, हाजीपुर और बरौनी के रास्ते करीब 3605 घंटे बाद सुबह 5.30 बजे खगड़िया पहुंचेगी।

जम्मूतवी-हावड़ा-जम्मू तवी आरक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेन (4 ट्रिप) जम्मूतवी से हावड़ा के लिए 30 अक्टूबर और 4 नवंबर को हावड़ा से जम्मूतवी के लिए के लिए 1 नवंबर और 6 नवंबर को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-कामख्या आरक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेन भी चलेगी। रेलवे ने इस बार त्योहारी सीजन में 9 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। रेलवे प्रवक्ता के अनुसार जम्मूतवी-हावड़ा, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-कामख्या, अमृतसर-सहरसा व अमृतसर-दरभंगा के बीच आरक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह स्पेशल ट्रेन 04608 जम्मूतवी से रात 8.20 बजे प्रस्थान करके 2 दिन बाद दोपहर 1.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04607 हावड़ा से जम्मूतवी के लिए एक नवंबर और 6 नवंबर (2 ट्रिप) में चलेगी। 

इसके साथ ही 04680 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या पूजा स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर एवं 02 नवम्बर, 2024 को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से शाम 6.40 बजे प्रस्थान कर शहीद कैप्टन तुषार महाजन से शाम 7.10 बजे, जम्मू तवी से रात 8.20 बजे, पठानकोट कैंट से रात 10.02 बजे, जालंधर कैंट से रात 11.55 बजे, दूसरे दिन ढंडारी कलां से रात 1.30 बजे, चंडीगढ़ से सुबह 4.15 बजे, अम्बाला कैंट से सुबह 5.00 बजे, सहारनपुर से सुबह 6.20 बजे, मुरादाबाद से सुबह 10.25 बजे, बरेली से दोपहर 12.05 बजे, सीतापुर से दोपहर 4.10 बजे, गोण्डा से शाम 7.10 बजे, बस्ती से रात 8.25 बजे, गोरखपुर से रात 10.00 बजे, तीसरे दिन छपरा से रात 12.45 बजे, हाजीपुर से रात 2.30 बजे, बरौनी से सुबह 4.10 बजे, बेगूसराय से सुबह 4.35 बजे, खगड़िया से सुबह 5.30 बजे, नौगछिया से 6.35 बजे, कटिहार से सुबह 8.55 बजे, किशनगंज से सुबह 10.20 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से सुबह 11.50 बजे, न्यू कूचबिहार से दोपहर 1.55 बजे, न्यू बोंगाईंगांव से दोपहर 4.20 बजे तथा गोलपारा टाउन से शाम 5.30 बजे छूटकर कामाख्या रात 9.55 बजे पहुंचेगी ।

वापसी यात्रा में 04679 कामाख्या- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पूजा स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर एवं 5 नवम्बर,2024 को कामाख्या से सुबह 6.00 बजे प्रस्थान कर गोलपारा टाउन से सुबह 8.00 बजे, न्यू बोगाईंगांव से  9.20, न्यू कूचबिहार से 11.55 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से दोपहर 1.15 बजे, किशनगंज से दोपहर 3.17 बजे, कटिहार से शाम 6.00 बजे, नौगछिया से 6.50 बजे, खगड़िया से शाम 7.45 बजे, बेगूसराय से रात 8.30 बजे, बरौनी से रात 9.20 बजे, हाजीपुर से रात 11.05 बजे, दूसरे दिन छपरा से रात 12.55 बजे, गोरखपुर से सुबह 4.10 बजे, बस्ती से सुबह 5.10 बजे, गोंडा से सुबह 6.35 बजे, सीतापुर से सुबह 10.00 बजे, बरेली से दोपहर 1.35 बजे, मुरादाबाद से दोपहर 3.25 बजे, सहारनपुर से शाम 6.50 बजे, अम्बाला कैंट रात 8.33 बजे, चंडीगढ़ से रात 9.35, ढंडारी कलां से रात 11.30 बजे, तीसरे दिन जालंधर कैंट से रात 12.35 बजे, पठानकोट से रात 2.30 बजे, जम्मू तवी से सुबह 4.25 बजे तथा शहीद कैप्टन तुषार महाजन से सुबह 5.24 बजे छूटकर श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा सुबह 6.20 बजे पहुंचेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!