Edited By Kalash,Updated: 17 Dec, 2024 04:19 PM
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने टूर दिल-लुमिनाटी को लेकर चर्चा में है।
पंजाब डेस्क : पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने टूर दिल-लुमिनाटी को लेकर चर्चा में है। उन्होंने बीते दिनों चंडीगढ़ में परफॉर्म किया था। इसके बाद एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कॉन्सर्ट के दौरान खराब इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर अपनी निराशा जाहिर की थी। इस वीडियो वायरल होने के बाद कहा जा रहा था कि दिलजीत दोसांझ ने पूरे भारत में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर ये बात कही है।
इसे लेकर दिलजीत दोसांझ का स्पष्टीकरण आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि ' नहीं, मैंने कहा कि चंडीगढ़ के वेन्यू की दिक्कत थी। इसलिए जब तक चंडीगढ़ में सही वेन्यू नहीं मिलता, मैं यहां पर शो नहीं करूंगा। बस बात इतनी ही थी।'' आपको बता दें कि उन्होंने इस पोस्ट को 20 मिनट बाद ही डिलीट कर दिया।
गौरतलब है कि दिलजीत दोसांझ ने चंडीगढ़ में शो के दौरान कहा था कि वह संबंधित अधिकारियों से कहना चाहते हैं कि यहां लाइव शो के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है। उन्होंने कहा था कि लाइव शो के हिसाब से उनका सेट डिजाइन नहीं किया गया। वे चाहते हैं कि उनका सेट बीच में हो और उनके फैंस उनके चारों तरफ हों। जब तक ऐसा नहीं होगा तब तक वे कॉन्सर्ट नहीं करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here