Edited By Vatika,Updated: 10 Sep, 2024 10:03 AM
मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने फैंस के साथ एक बड़ी खुशखबरी शेयर की है।
पंजाब डेस्कः मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने फैंस के साथ एक बड़ी खुशखबरी शेयर की है। दरअसल, उनका मिडिल ईस्ट दौरा हाल ही में खत्म हुआ है और अब उन्होंने अपने भारत दौरे का भी ऐलान कर दिया है। यह दौरा इस साल 26 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होगा।
सिंगर ने कॉन्सर्ट से जुड़ी जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने कहा कि भारत टूर कॉन्सर्ट टिकटों की प्री-सेल कल 12 बजे होगी। आपको बता दें कि हाल ही में दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह कब और किस शहर में अपने फैंस के सामने आएंगे। इसके साथ ही उन्होंने तारीख और जगह का भी खुलासा कर दिया है।
दिल्ली- 26 अक्टूबर
हैदराबाद- 15 नवंबर
अहमदाबाद- 17 नवंबर
लखनऊ- 22 नवम्बर
पुणे- 24 नवंबर
कोलकाता- 30 नवंबर
बेंगलुरु- 6 दिसंबर
इंदौर- 8 दिसंबर
चंडीगढ़- 14 दिसंबर
गुवाहाटी- 29 दिसंबर
प्री-सेल टिकटों की बुकिंग कब शुरू होगी?
इसके अलावा, गायक दिलजीत दोसांझ ने प्री-सेल टिकटों की बुकिंग के बारे में भी संबंधित जानकारी सांझा की है। अब एच.डी.एफ.सी. बैंक पिक्सल कार्डधारकों के लिए प्री-सेल टिकटों की बुकिंग 10 सितंबर 2024 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। जबकि जनरल सेल 12 सितंबर 2024 को दोपहर 1 बजे से शुरू होगी।