लुधियाना(गौतम): किसान आंदोलन के कारण फिरोजपुर मंडल में अभी भी अमृतसर की तरफ जाने वाली ट्रेनों को रूट बदल कर चलाया जा रहा है। डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रैस ट्रेन नंबर 05211 आज रद्द रहेगी जबकि अमृतसर से डिब्रगढ़ एक्सप्रैस 19 दिसम्बर को रद्द रहेगी। वहीं नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रैस (ट्रेन नंबर 02715) को नई दिल्ली में टर्मिनेट कर 19 दिसम्बर को अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रैस (ट्रेन नंबर 02716) को नई दिल्ली से ही चलाया जाएगा। यह गाड़ी नई दिल्ली से अमृतसर तक अप-डाउन रद्द रहेगी। बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर एक्सप्रैस ट्रेन नंबर 02925 चंडीगढ में टर्मिनेट कर 19 दिसम्बर को ट्रेन नंबर 02926 को नांदेड़ के लिए चलाया जाएगा, ट्रेन चंडीगढ़ से अमृतसर के बीच अप-डाउन रद्द रहगी।
जंडियाला के निकट चल रहे किसानों के धरने के कारण ट्रेन नंबर 02903 मुम्बई सैट्रल-अमृतसर एक्सप्रैस व ट्रेन नंबर 02904 अमृतसर-मुम्बई सैंट्रल एक्सप्रैस, जयनगर-अमृतसर एक्सप्रैस व अमृतसर-जयनगर एक्सप्रैस को 16 व 17 दिसम्बर को तरनतारन-व्यास के रास्ते चलाया जाएगा, जबकि अमृतसर की तरफ जाने वाली अन्य गाड़ियां फिलहाल रद्द चल रही हैं।
नहाने गई बहू का ससुर ने बनाया चोरी से MMS, उसके बाद जो हुआ...
NEXT STORY