Edited By Urmila,Updated: 20 Aug, 2025 04:14 PM

अबोहर श्रीगंगानगर मार्ग पर स्थित गिदड़ांवाली टोल प्लाजा के संचालकों द्वारा टोल प्लाजा के एरिया में सुरक्षा के प्रंबध न किए जाने के कारण आए दिन बेजुबान पशु हादसों का शिकार होते हैं और कई इंसान भी अपनी जान गंवा चुके हैं।
अबोहर (सुनील भारद्वाज) : अबोहर श्रीगंगानगर मार्ग पर स्थित गिदड़ांवाली टोल प्लाजा के संचालकों द्वारा टोल प्लाजा के एरिया में सुरक्षा के प्रंबध न किए जाने के कारण आए दिन बेजुबान पशु हादसों का शिकार होते हैं और कई इंसान भी अपनी जान गंवा चुके हैं। इसी के रोष स्वरूप गौभक्तों ने गुमजाल से लेकर अबोहर तक के सभी गोभक्तो से आह्वान किया है कि 21 अगस्त को शाम 6 बजे टोल प्लाजा गिद्दडावाली पर रोष प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
गौभक्तों ने कहा है कि इस क्षेत्र में सुरक्षा के बंदोबस्त न होने के कारण आए दिन कोई न कोई बेसहारा पशु रोड एक्सीडेंट में बेमौत मारे जा रहे हैं जिससे पशुओं और इंसान दोनों का जान माल का नुकसान हो रहा है, क्योंकि सड़क के दोनों तरफ कोई सुरक्षा कवच नहीं है, और जब एक्सीडेंट में गौमाता या गौवंश की मृत्यु हो जाती है तो इन टोल प्लाजा वालों का उसे साइड करवाने या रोड क्लियर करवाने में कोई सहयोग नहीं होता जबकि लोगों से ये टोल टैक्स लेकर अपनी जेबें भर रहे हैं।
जब इनके अधिकारियों से बात करने का प्रयास करते है कोई सुनवाई नहीं होती, किसी भी एक्सीडेंट केस में गोभक्तो या ग्रामीणों के सहयोग से ही उसे साइड किया जाता है। उन्होंनें क्षेत्रवासियों से कहा है कि 21 अगस्त सायं 6 बजे टोल प्लाजा पर इक्कठे होकर ज्ञापन देकर एकता का परिचय दें। अब इनकी मनमानी अब और नहीं चलेगी। अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो अनिश्चितकालीन धरना लगाया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here