Edited By Kalash,Updated: 31 Mar, 2025 04:06 PM

गढ़शंकर-नंगल रोड पर शाहपुर की पहाड़ियों में श्रद्धालुओं को लेकर जा रही टाटा 407 अनियंत्रित होकर पलट गई।
गढ़शंकर (भारद्वाज): गढ़शंकर-नंगल रोड पर शाहपुर की पहाड़ियों में श्रद्धालुओं को लेकर जा रही टाटा 407 अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके कारण करीब 2 दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। घायल श्रद्धालुओं को पुलिस व स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सिविल अस्पताल गढ़शंकर दाख़िल कराया। यहां इलाज के बाद सभी घायलों को सिविल अस्पताल पटियाला रैफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक गांव कंगथली तहसील गुहलां जिला कैथल हरियाणा के करीब 35 श्रद्धालु टाटा 407 में विभिन्न धार्मिक स्थलों पर माथा टेकने के बाद श्री दरबार साहिब अमृतसर माथा टेकने जा रहे थे और करीब 9 बजे जब उनकी गाड़ी बीत इलाके के गांव कोट व शाहपुर की पहाड़ियों पर पहुंची तो वह अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा कर सड़क पर पलट गई। इसके कारण उसमें बैठे करीब 2 दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायल श्रद्धालुओं को सिविल अस्पताल गढ़शंकर के डॉक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें सिविल अस्पताल पटियाला रैफर कर दिया। इस दुर्घटना में जसविंदर कौर पत्नी बलवीर सिंह, मनदीप पुत्र लखविंदर, प्रभजोत सिंह पुत्र लखविंदर, हरजोत सिंह पुत्र लखविंदर, जोगिंदर कौर पत्नी फुमन सिंह, संदीप कौर पुत्री सुखविंदर सिंह, गुरप्रीत कौर पत्नी अशोक कुमार, नवनीत कौर पुत्री सुखविंदर सिंह, जसविंदर कौर पत्नी बलविंदर सिंह, अमरिंदर कौर पत्नी गुरप्रीत सिंह, नवरीत कौर पुत्री परविंदर सिंह, सहजप्रीत कौर पुत्री सुखदेव सिंह, मनजिंदर सिंह पुत्र हीरा सिंह सभी घायल कंगथली गांव के बताए जा रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here