Edited By Neetu Bala,Updated: 23 Feb, 2024 01:57 PM

पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के अधिकारियों ने अप्रोच रोड बनाने के नाम पर ठेकेदार को करोड़ों रिलीज कर दिए गए।
लुधियाना (हितेश): नगर निगम, improvement ट्रस्ट, गलाड़ा की तरह पी.डब्ल्यू.डी. विभाग द्वारा विकास कार्य करवाने के लिए अपनाई जा रही टेंडर प्रक्रिया में नियमों का उल्लंघन होने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं जिसे लेकर अब यह खुलासा हुआ है कि मत्तेवाडा़ इंडस्ट्रियल पार्क का प्रोजेक्ट रद्द होने के बावजूद पी.डब्ल्यू.डी. के अधिकारियों ने अप्रोच रोड बनाने के लिए ठेकेदार को करोड़ों रिलीज कर दिए गए।
मिली जानकारी के मुताबिक पी.डब्ल्यू.डी. विभाग द्वारा मत्तेवाडा़ इंडस्ट्रियल पार्क के प्रोजेक्ट व सतलुज दरिया के ऊपर बने पुल तक करीब 27 करोड़ की लागत से अप्रोच रोड बनाने के लिए टेंडर जारी किया गया था लेकिन भारी विरोध के चलते सरकार द्वारा मत्तेवाडा़ इंडस्ट्रियल पार्क का प्रोजेक्ट रद्द कर दिया गया और सतलुज दरिया के ऊपर बने पुल तक जंगल में से अप्रोच रोड बनाने के लिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की मंजूरी नहीं मिली। जिसके बावजूद पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के अधिकारियों ने अप्रोच रोड बनाने के नाम पर ठेकेदार को करोड़ों रिलीज कर दिए गए।
यह आरोप लगाने वाले शिकायतकर्ता द्वारा पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के ऑफिस में जमकर हंगामा किया गया जिसके मुताबिक इस मामले में उसके द्वारा एस.डी.ओ. अमित सोनी, एक्सीएन रंजीत सिंह, एस.ई.एच.एस. ढिल्लों व चीफ इंजीनियर ज्योति अरोड़ा तक लगातार शिकायत की जा रही है लेकिन यह ऑफिसर कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं और न ही उनके द्वारा इस संबंध में कोई जानकारी दी जा रही है। शिकायतकर्ता ने पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के अधिकारियों पर मामले पर पर्दा डालने का आरोप लगाया है जिसे लेकर एस.ई. ढिल्लों द्वारा ठेकेदार के साथ एग्रीमेंट करने वाले एक्सीएन के पाले में गेंद डालते हुए सिर्फ इतना ही कहा कि नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः- पंजाब: 1 बजे तक की 5 बड़ी खबरें
मिली जानकारी के मुताबिक पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के अधिकारियों द्वारा कुछ हिस्से में सड़क का निर्माण होने के अलावा बाकी मैटीरियल साइट या ठेकेदार के स्टोर में होने की रिपोर्ट के आधार पर करोड़ों की पेमेंट रिलीज की गई है। जिसे लेकर पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के साथ ठेकेदार का केस चल रहा है और अब तक उससे करोड़ों की रिकवरी नहीं हो पाई, जिसके बावजूद पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के अधिकारियों द्वारा एक बार फिर से उसी ठेकेदार को करोड़ों की लागत से राहों रोड की सड़क बनाने का टेंडर जारी कर दिया गया है। जो काम उक्त ठेकेदार द्वारा किसी और कंपनी को आगे सबलेट कर दिया है इस संबंध में शिकायत पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के मंत्री व प्रिंसीपल सेक्रेटरी के पास पहुंच गई है जिसे लेकर एक्सीएन रंजीत सिंह व एस.ई.एच.एस. ढिल्लो के पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here