Edited By Kamini,Updated: 28 Sep, 2024 04:58 PM
इसी के चलते सेहत विभाग ने सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है।
होशियारपुर : जिले में सेहत विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट का देसी घी व मक्खन जब्त किया है। त्यौहारी सीजन के आते ही दुकानदारों द्वारा जमकर मिलावट की जा रही है। इसी के चलते सेहत विभाग ने सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होशियारपुर के खानपुरी गेट, गौशाला बाजार और गुड़ मंडी में दुकानों और गोदामों में दबिश की, जहां एक्सपायरी डेट का 50 किलो देसी घी व मक्खन जब्त किया गया। बताया जा रहा है कि टीम ने उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक्सपायरी देसी घी और मक्खन को नष्ट करने से पहले इसके सैंपल भी भरे। इस संबंधी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि टीम ने होशियारपुर के कई इलाकों में देसी घी, वनस्पति घी और मक्खन बनाने वाली फैक्ट्रियों व दुकानों में के गोदामों में छापेमारी की जिस दौरान 10 किरायाना दुकानों और गोदामों में 50 किलो एक्सपायरी देसी घी व मक्खन बरामद हुआ। इस दौरान सबके सैंपल लेकर उन्हें मौके पर नष्ट कर दिया गया। आगे की कार्रवाई सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here