Edited By Vatika,Updated: 10 Feb, 2023 12:19 PM

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बटाला(साहिल, योगी, अश्विनी): मोहल्ला कृष्णा नगर, कादियां स्थित एक बंद मकान में से एक व्यक्ति का कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
इस संबंध में गुरमुख सिंह उर्फ गोरा पुत्र मक्खन सिंह निवासी मोहल्ला कृष्णा नगर कादियां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कादियां के मोहल्ला प्रताप नगर में किराए के मकान में रहता है और उसके पिता मक्खन सिंह ने मोहल्ला कृष्णा नगर में करीब 30 साल पहले एक मकान खरीदा था।
गुरमख सिंह ने बताया कि उसका भाई महेंद्र सिंह जोकि मानसिक रूप से परेशान रहता था व मोहल्ले में किसी से बात नहीं करता था, के बारे में आज उसे पता चला कि उसके भाई महिन्द्र सिंह का शव मोहल्ला कृष्णा नगर स्थित बंद उनके मकान में कमरे में पड़ा मिला है। उन्होंने कहा कि कंकाल से ऐसा लगता है कि उनके भाई की मौत करीब 2 साल पहले बीमारी से हुई होगी। थाना कादियां के एस.एच.ओ. सुखराज सिंह ने कहा कि पुलिस टीम ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बटाला सिविल अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।