Edited By Kalash,Updated: 10 May, 2025 11:50 AM

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध के कारण स्थिति और भी गंभीर होती जा रही है।
गुरदासपुर (हरमन): भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध के कारण स्थिति और भी गंभीर होती जा रही है। इसके तहत आज सुबह करीब साढ़े दस बजे गुरदासपुर शहर में लोगों को सचेत करने के लिए काफी देर तक सायरन बजाया गया। काफी देर तक बजने वाले सायरन से लोग एकदम से डर गए और साथ ही प्रशासन ने लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की और बाजार बंद करने की भी अपील की।
इस अवसर पर गुरदासपुर शहर की अधिकांश दुकानों और सड़कों पर यातायात बहुत कम है। बजार बंद करवा दिया गया है और जनता सड़कों पर सन्नाटा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें। इसके साथ ही जारी की गई एडवाइजरी का पूर्णतः पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here