Edited By VANSH Sharma,Updated: 02 Feb, 2025 07:11 PM
गांव सदरपुरा के बाहर रहने वाले गुज्जर समुदाय में लड़की के विवाह को लेकर हुए विवाद के कारण एक लड़ाई हुई
लुधियाना(चाहल) : गांव सदरपुरा के बाहर रहने वाले गुज्जर समुदाय में लड़की के विवाह को लेकर हुए विवाद के कारण एक लड़ाई हुई, जिसमें अधिक चोटें आने के कारण एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने एक परिवार के 5 सदस्यों सहित कई अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रहिमदीन ने अपनी लड़की का रिश्ता मानकवाल लुधियाना में रहने वाले अपने दोस्त शाहदीं उर्फ साहुआ के भतीजे बाघी से तय किया था। रहीमदीं और उसके दोस्त शाहदीं साहुआ के बीच अब अनबन हो गई थी, जिसके बाद उसने अपनी लड़की का विवाह कहीं और कर दिया। इससे शाहदीं साहुआ और उसका परिवार बहुत नाराज हो गया था। 31 जनवरी की रात को उन्होंने सदरपुरा में अपने घर सो रहे रहिमदीन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे रहिमदीन को गंभीर चोटें आईं। उसे इलाज के लिए लुधियाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रात को उसकी मौत हो गई।
थाना सिद्धवां बेट के इंचार्ज इंस्पेक्टर हीरा सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के बेटे सौकत अली के बयान के आधार पर शाहदीं उर्फ साहुआ, उसके दो बेटे सुरमदीं और राज्हां, दो भतीजे माम हुसैन और बाघी सहित कई अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाना सिद्धवां बेट में मुकदमा दर्ज कर दोषियों की तलाश शुरू कर दी है।