डड्डू माजरा डंपिंग ग्राउंड मामला, आम आदमी पार्टी ने भाजपा का किया पर्दाफाश

Edited By Urmila,Updated: 14 Jun, 2023 01:48 PM

daddu majra dumping ground case aam aadmi party exposes bjp

आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ यूनिट ने आज चंडीगढ़ में लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसका नेतृत्व आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मालविंदर कंग ने किया।

पंजाब डेस्क: आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ यूनिट ने आज चंडीगढ़ में लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसका नेतृत्व आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मालविंदर कंग ने किया। इस दौरान आप ने भाजपा के चेहरे का पर्दाफाश करते हुए आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कई वर्षों से चंडीगढ़ कार्पोरेशन भाजपा किरण खेर द्वारा रूल्ड कर रही है जो लोगों की सेहत को लेकर न तो संजीदगी दिखा रही है और न ही शहर की खूबसूरती को लेकर कोई इंतजाम कर रही है। 

कंग ने कहा कि आज जो मुद्दा रू-ब-रू हुआ है। वह अपने सुना ही है। 16-17 वर्ष हो गए, डड्डू माजरा डंपिंग ग्राउंड को लेकर कई तरह की राजीतिक होती रही है, कई तरह के आरोप लगते रहे हैं, स्थिति ज्यो की त्यों है। 2006 में जब कांग्रेस रूल्ड कार्पोरेशन चंडीगढ़ से काम कर रहा था उस समय डड्डू माजरा डंपिग ग्राउंड की री-साइकलिंग और साफ-सफाई के लिए एक प्राइवेट कंपनी को हायर किया गया ताकि उस सारे कूड़े के ढेर को री-साइकिल किया जाए और एरिया की साफ-सफाई करके चंडीगढ़ को बीमारियों और गंदगी से मुक्त किया जाए। लेकिन 17 वर्ष के बाद आज भी डड्डू माजरा डंपिंग ग्राउंड दोगुने से तिगुना आकार ले गया। आसपास इस हद तक बीमारियां फैल गईं कि लोगों को स्किन से लेकर केंसर तक आम होने लगी। पानी प्रदूषित हो गया। न तो कांग्रेस ने ध्यान दिया और पिछले लंबे समय से चंडीगढ़ कार्पोरेशन का नेतृत्व कर रही भाजपा ने लोक हित के लिए किसी तरह की कोई संजीदगी नहीं दिखाई बल्कि डड्डू माजरा डंपिग ग्राउंड भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा अड्डा बन गया। 

आप ने आरोप लगाते हुए कहा कि कई सौ करोड़ रुपए भाजपा ने अपने जेबों में डालें और इस सारी साजिश न सिर्फ चंडीगढ़ कार्पोरेशन बल्कि चंडीगढ़ से भाजपा से मैंबर पार्लियामेंट बनते रहे हैं वह कहीं न कहीं हिस्सेदार हैं। हर बार लोगों को गुमराह किया गया। तकरीबन 3 से 4 बार डड्डू माजरा कूड़े के ढेर रीसाइकिल करने के लिए नई-नई कंपनियों की ओर से गवर्नर ने उद्घाटन किए। लेकिन रीसाइकिल क्या होना था आज कूड़े का ढेर इतना बढ़ा आकार ले गया जिसका बुरा असर सारे शहर पर पड़ रहा है। 

पिछले वर्ष 2021 अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ा तो लोगों ने उस समय चंडीगढ़ के लोगों ने भरपूर समर्थन दिया। आप ने कहा कि भाजपा ने साम-दाम, दंड भेद तरीका अपना कर कार्पोरेशन पर कब्जा कर लिया। 2019में डड्डू माजरा डंपिग ग्राउंड मामले को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने चेतावनी भी दी थी अगर इसे री-साइकिल न किया गया तो बहुत बीमारियां फैल सकती हैं।  किरण खेर पार्लियामेंट जो कभी चंडीगढ़ नहीं आते। वह इस बार हाउस में मौजूद थे।नागपुर की नीरी नाम की कंपनी है जिसका संपर्क भाजपा के साथ था जिसका प्रपोजल पास कर ठेका दिया जाना था और भाजपा के मैंबर ही इस कंपनी को पीछे से  चलाते हैं। जिसका ठेका प्रस्ताव पास कर लिया गया। आम आदमी पार्टी ने इस प्रपोजल का विरोध किया और कहा कि 17 वर्षों में जो कूड़े के रख-रखाव का इंतजाम किया गया है उसका हिसाब-किताब दिया जाए। 

आम आदमी पार्टी ने किरण खेर पर भी आरोप लगाए। मैंबर पार्लियामैंट किरण खेर ने हाउस में जसविंदर सिंह लाडी के सिख मान-मर्यादा के स्वरूप को लेकर भद्दी टिप्पणी की। भाजपा की ओर से सारे काउंसलरों को हाउस से बाहर फैंका गया। उन्होंने पंजाब पर भी आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि गवर्नर केंद्र का हरेक पक्ष में खड़े होते हैं। कहीं न कहीं भाजपा के स्पॉक्स पर्सन के तौर पर ज्यादा काम कर रहे हैं। गर्वनर ने ऑल पार्टी मीटिंग की। सारे आम आदमी पार्टी के काउंसरों क धमकाया कि ठेका तो नागपुर बीजेपी वेस्ट कंपनी को जाएगा आपने जो करना कर लो। काउंसर जसवीर लाडी को गाली-गलौज किया वहीं गवर्नर भी सारे हमाम में पक्ष पूरता हुआ नजर आया। तानाशाही रूप अख्तियार किया जा रहा है जिसमें चंडीगढ़ प्रशासन भी शामिल हैं जिसने कोई भी कोई इंतजाम नहीं किया। 

 इंदौर के कमिश्नर ने कहा कि यह ठेका उन्हें दिया जाए वह 16 करोड़ में 6 महीने में कूड़े का ढेर सफ कर देंगे। वहीं चंडीगढ़ के टेक्नीकल इंस्टीच्यूट ने कहा कि उन्हें  दें 34 करोड़ रुपए। वह 150 दिनों में इस कूड़े के ढेर को साफ कर देंगे और पूरा कूड़ा रीसाइकिल कर देंगे। दोनों रिपोर्टों को नजरअंदाज किया। पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज की रिपोर्ट ने कहा था खतरनाक बीमारियां फैल रही है उसे भी नजर अंदाज किया गया। सिर्फ भाजपा की बैंक कंपनी को ठेका देने के लिए सारे एक थाली के चट्टे-बट्टे बनकर चंडीगढ़ के लोगों के साथ धोखा कर रहे हैं।

आम आदमी पार्टी ने भाजपा का पर्दाफाश किया है। उन्होंने  कहा कि  चंडीगढ़ प्रशासन, भाजपा मैंबर पाल्रियामैंट मिले हुए हैं। वे  लोगों के साथ कैसे तानाशाही, धक्केशाही कर रही है। आप ने आरोप लगाए हुए कहा कि नई कंपनी को ठेका देने का जो प्रपोजल तानाशाही रवैये से पास किया है उस प्रपोजल को दोबारा हाउस में लाया जाए जिस पर डिबेट और चर्चा हो और वोटिंग के आधार पर इस पर फैसला किया जाए ताकि टेक्स एपीयर लोगों का पैसा और सेहत को बचाया जा सके। आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ ने मांग की है कि17 वर्षों से जो हजारों-करोड़ों रुपया इस कूड़े के पहाड़ के नाम पर खाया गया वह जिन-जिन की जेबों में गया उन सबके चेहरों से पर्दा उठना चाहिए और सामने आना चाहिए।  अंडर रूल 55 के तहत एक स्पेशल सेशन चंडीगढ़ कार्पोरेशन का तुरंत बुलाया जाए। इस कूड़े के पहाड़ का इंतजाम करने के लिए अच्छा, सस्ता और बढ़िया तरीका बनाकर लोगों के हित में फैसला लिया जाए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!