पंजाब के लोगों को नहीं खाने पड़ेंगे धक्के, जारी हुआ Helpine No, पढ़ें...

Edited By Vatika,Updated: 10 Dec, 2024 10:38 AM

cyber fraud

बस अड्डे, रेलवे स्टेशन सहित शहर के थानों में लगाए गए है पोस्टर

लुधियाना (राज): महानगर में साइबर फ्रॉड के केस बढ़ते जा रहे है। रोजाना कई शिकायतें थाना साइबर में दर्ज होती है। लेकिन, कई लोग फ्रॉड होने के कई दिनों बाद या कई घंटों बाद शिकायत देने के लिए आते है। इसलिए कई ऐसे केस होते है, जिनमें समय पर शिकायत आने पर उन्हे हल करने या फ्रॉड में गए पैसे ब्लॉक करवाए जा सकते है।

PunjabKesari

मगर शिकायत देरी से मिलने के कारण पुलिस ऐसा नहीं कर पाती है। लेकिन, अब किसी तरह का साइबर फ्रॉड होने के बाद भाग कर थाने जाने की जरूरत नहीं। साइबर थाने की पुलिस ने शहर के सर्वजनिक स्थनों पर पोस्टर लगवाए है। जिन पर डॉयल 1930 और एक क्यू.आर. कोर्ड दिया गया है। किसी तरह का साइबर फ्रॉड होने पर पीडि़त तुरंत डायल 1930 या क्यू.आर कोर्ड स्कैन कर अपनी शिकायत रजिस्ट्रड करवा सकता है। जानकारी देते हुए साइबर थाने के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल, डी.सी.पी. जसकिरणजीत सिंह तेजा केे दिशा निर्देशों पर महानगर के सभी सर्वजनिक स्थलों, और थानों-चौकियों में एक पोस्टर लगवाया गया है। उस पोस्टर पर साइबर क्राइम की वेबसाइट, के साथ हैल्पलाइन नंबर डॉयल 1930 का वेरवा दिया गया है।

इसके साथ ही एक क्यू.आर. कोर्ड दिया गया है। ताकि साइबर फ्रॉड होने पर कोई भी पीडि़त उसे स्कैन कर तुरंत उस वैबसाइट के उस पार्ट पर पहुंच जाएगा, जहां शिकायत रजिस्ट्रर होती है। उसे फ्रॉड के बाद तुरंत थाने भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शिकायत तुरंत दर्ज होने पर पुलिस को जांच में भी सहयोग मिलेगा। इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह का कहना है कि उनकी टीम समय समय पर कैंप या समारोह कर लोगों एवं बच्चों को साइबर ठग से बचने के लिए जागरूक करते रहते है। मगर फिर भी लोग ठगों के जाल में फंस जाते है। इन पोस्टर का यह फायदा होगा की शिकायत फ्रॉड होने के कुछ ही मिनटों में रजिस्ट्रर हो जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!