चचेरे भाइयों ने एक-दूसरे पर की फायरिंग, एक की मौत

Edited By Sunita sarangal,Updated: 18 Feb, 2020 12:15 PM

cousins firing at each other one dead

गांव थम्मनगढ़ के 2 चचेरे भाइयों ने किसी बात को लेकर एक-दूसरे पर की फायरिंग के दौरान एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया।

मौड़ मंडी(प्रवीन): गांव थम्मनगढ़ के 2 चचेरे भाइयों ने किसी बात को लेकर एक-दूसरे पर की फायरिंग के दौरान एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। 

जानकारी के अनुसार बाबा परमानंद जी व समूह थम्मणगढ़ वासियों द्वारा 6वां कास्को टूर्नामैंट करवाया जा रहा था। टूर्नामैंट का अंतिम दिन था। इस टूर्नामैंट में इन दोनों भाइयों तरनपाल सिंह पुत्र गुरजंट सिंह वासी थम्मनगढ़ व गुरजीत सिंह उर्फ गग्गी पुत्र स्व. कुलदीप सिंह हाल आबाद तलवंडी साबो ने मेहमान के तौर पर प्रोग्राम में शमूलियत की थी, परन्तु इनकी स्टेज पर किसी बात को लेकर तकरारबाजी हो गई और दोनों ने एक-दूसरे पर अपने-अपने रिवाल्वरों से फायरिंग कर दी, जिसमें तरनपाल सिंह के दिल पर गोली लगी, जबकि गुरजीत सिंह के हाथ पर गोली लगने कारण वह जख्मी हो गया। 

उधर, तरनपाल सिंह को बेहोशी की हालत में आदेश मैडीकल भुच्चो ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना का पता चलते ही थाना मौड़ के एस.एच.ओ. हरविन्द्र सिंह सरां पुलिस पार्टी सहित घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!