Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Jul, 2025 11:34 PM

महानगर में कोरोना के मरीजों का सामने आना अभी भी जारी है। अब तक महानगर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 96 हो चुकी है, पिछले दो दिन में कोरोना के चार नए मरीज सामने आए है। चारों मरीज शहरी इलाकों के रहने वाले हैं।
लुधियाना (सहगल) : महानगर में कोरोना के मरीजों का सामने आना अभी भी जारी है। अब तक महानगर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 96 हो चुकी है, पिछले दो दिन में कोरोना के चार नए मरीज सामने आए है। चारों मरीज शहरी इलाकों के रहने वाले हैं।
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार पॉजिटिव मरीज को जिनकी हालत सामान्य है, उन्हें होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है। जिले में 10 एक्टिव मरीज रह चुके हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक तीन मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। विशेषज्ञों ने बुजुर्गों बच्चों तथा गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भीड़ भाड वाले स्थान पर जाने से मना किया है। उनका कहना है कि जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर निकलें। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रारंभिक लक्षण खांसी जुकाम वाले होते हैं। अगर किसी को सांस लेने में दिक्कत आए तो तुरंत किसी विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए।