Edited By Kamini,Updated: 15 Apr, 2025 02:13 PM

मोबाइल यूजर्स को बड़ा झटका लगा है, दरअसल, कंपनी ने रिचार्ज प्लान्स में बदलाव कर दिया है।
पंजाब डेस्क : मोबाइल यूजर्स को बड़ा झटका लगा है, दरअसल, कंपनी ने रिचार्ज प्लान्स में बदलाव कर दिया है। ये खबर करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए झटका है। मिली जानकारी के अनुसार, सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने 2 लॉन्ग टर्म वाले पॉपुलर प्लान्स की वैलिडिटी में कटौती कर दी है।
निजी कंपनियों के महंगे रिचार्ड के बाद अब सरकारी कंपनी BSNL ने भी रिचार्ज प्लान्स महंगे करके लोगों को झटका दिया है। बता दें कि, BSNL ने 1499 रुपए व 2399 रुपए के रिचार्ज प्लान्स की वैलिडिटी कम की है, जबकि अन्य फायदे इस रिचार्ज पर पहले की तरह ही रहेंगे। वहीं 1499 रुपए में मोबाइल यूजर्स को 365 की बजाय अब सिर्फ 336 दिन की वैलिटिडी मिलेगी और 2399 रुपए में 425 दिन की बजाय 395 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। आपको ये भी बता दें कि BSNL ने पहले कम कीमत पर लंबी वैलिडिटी देकर ग्राहकों को अपने साथ जोड़ लिया और इन पसंदीदा प्लान्स में कटौती कर दी है।
इन प्लान्स के बेनिफिट्स :
1499 रुपए का प्लान : 336 दिन की वैलिडिटी, सभी लोकल व एसटीडी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर, 24GB डेटा, रोजाना 100 SMS फ्री। बता दें प्लान्स उन ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद है जोकि इंटरनेट डेटा कम इस्तेमाल करते हैं। 2399 रुपए का प्लान : 395 दिन की वैलिडिटी, सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS फ्री, 2GB डेटा ऑफर।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here