Edited By Vatika,Updated: 05 Jul, 2023 03:43 PM

वहीं पुलिस ने मृतका के पिता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गढ़दीवालाः यहां के गांव बाहला में एक विवाहिता द्वारा ससुरालियों से तंग आकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। यहां एक पति विदेश जाने के लिए पत्नी को थर्ड डिग्री देता था।
मृतका के पिता लखविंदर सिंह पुत्र पूर्ण सिंह (59) ने बताया कि 17 अप्रेल 2022 को बेटी संदीप कौर (31) की शादी सतवीर सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी गांव बाहला थाना गढ़दीवाल जिला होशियारपुर के साथ हुई थी। ससुराल वाले अक्सर उसे दहेज के लिए तंग परेशान करते थे। बेटी का पति मायके से पैसे लाने के लिए उसे पीटता था ताकि वह विदेश जा सके। लेकिन शादी के समय लड़के वालों ने कहा कि पैसों का इंतजाम करके हम दोनों को विदेश भेजेंगे।
गत दिवस बेटी ने फोन कर कहा कि ससुराल वाले 5 लाख रुपए लेने की मांग कर रहे है। इसके बाद 3 जुलाई को बेटी की सास ने फोन कर बताया कि उसने आत्महत्या कर ली है। पिता का आरोप है कि बेटी ने ससुरालियों से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त की है। वहीं पुलिस ने मृतका के पिता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।