Edited By Urmila,Updated: 19 Nov, 2022 02:38 PM

पंजाबी माह साहित्य और संस्कृति कार्यक्रम सर्वश्रेष्ठ पुस्तक पुरस्कार वितरण 2022 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ पहुंचे।
अमृतसर (गुरिंदर सागर): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने समूह पंजाबियों से आग्रह किया है कि वे अपनी पंजाबी मां बोली का सम्मान करते हुए इसे अपनी प्रथम भाषा के रूप में ही नहीं बल्कि अपने बोलचाल में भी अपनाकर अपने राज्य बोली व देश का सम्मान करें। वे आज भाषा विभाग की ओर से गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में आयोजित पंजाबी माह के अंतर्गत करवाए गए समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे थे।
अपने मुख्य भाषण में उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपनी भाषा को अपनाने में कभी भी शर्म महसूस न करें । मुख्यमंत्री ने अपने अंदाज में और विभिन्न पंजाबी के लेखकों एवं शायरों जिनमें पाकिस्तानी शायर तंजमल क्लीन, रसूल हमजा, फिरोजदीन शरफ की शायरी में बड़े सुंदर लहजे से पंजाबी भाषा के सम्मान का हवाला देते हुए कहा कि कोई भी भाषा अपनी मां बोली से बड़ी नहीं है इसलिए इसे अपनाना चाहिए । उन्होंने यह भी कहा कि यूनिवर्सिटीयों को भी पंजाबी भाषा को उत्साहित करने के लिए और युवाओं में इसके प्रति जागृति लाने के लिए अलग से कक्षाएं भी लगानी चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने युवाओं से यह भी आग्रह किया कि वह शॉर्टकट ढंग से पैसे कमाने की बजाय मेहनत का रास्ता अपनाएं तभी उन्हें जीवन में सफलता मिल सकती है।

पंजाबी मातृ भाषा को लेकर सी.एम. मान ने अहम बयान भी दिया है। उन्होंने पंजाबी मातृ भाषा को लेकर पंजाबियों को अपील की है। सारे दफ्तरों में पंजाबी भाषा को प्राथमिकता दी जाए। सी.एम.मान ने कहा कि 21 फरवरी को जो राष्ट्रीय दिवस के साइन बोर्डों पर पंजाबी में लिखे जाए। बाकी भाषाओं का इस्तेमाल बाद में किया जाए। उन्होंने कहा कि 21 फरवरी के बाद प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा।

मुख्यमंत्री द्वारा इस अवसर पर सर्वोत्तम हिंदी संस्कृत एवं पंजाबी भाषा के लेखकों एवं शायरों को उनकी पुस्तकों के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनके साथ उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर, कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के अतिरिक्त आम आदमी पार्टी के विधायक डॉक्टर जसवीर सिंह संधू ,जीवन ज्योत कौर के अतिरिक्त उपकुलपति डॉ. जसपाल सिंह संधू, जिलाधीश हरप्रीत सिंह सूदन, पुलिस कमिश्नर जसकरण सिंह के अतिरिक्त भाषा विभाग के अधिकारी गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के प्राध्यापक अधिकारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे ।
शिक्षा के मुद्दे पर जी-20 शिखर सम्मेलन की घोषणा
मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान ने कार्यक्रम के अंत में यह घोषणा की कि मार्च 2023 में 14 माह 15 मार्च को दो दिवसीय जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन गुरु की नगरी में होगा यह सम्मेलन शिक्षा के मुद्दों पर होगा। उन्होंने बताया कि वे मेजबान बनकर अंतर्राष्ट्रीय मेहमानों का स्वागत करेंगे और उन्हें शहर के प्रमुख स्थानों का दौरा भी करवाएंगे। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कि वे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here