Edited By Kamini,Updated: 11 Aug, 2025 05:23 PM

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज लोगों को बड़ी सौगात दी।
संगरूर : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज संगरूर के लोगों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने सरकारी नर्सिंग प्रशिक्षण स्कूल के नए भवन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही स्वतंत्रता सेनानी जत्थेदार करतार सिंह दरवेश स्कूल ऑफ एमिनेंस का भी उद्घाटन किया। इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए सीएम मान ने बताया कि सरकारी नर्सिंग प्रशिक्षण स्कूल का नया भवन 7 करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है।
सीएम मान ने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस नर्सिंग स्कूल के बनने से न केवल इलाके के बच्चों को फायदा होगा, बल्कि ग्रामीण इलाकों के छात्र भी दूर जाने के बजाय यहीं नर्सिंग की पढ़ाई कर सकेंगे। जल्द ही पंजाब में मेडिकल की पढ़ाई के लिए और भी नए बेहतरीन स्कूल और कॉलेज देखने को मिलेंगे। स्वतंत्रता सेनानी जत्थेदार करतार सिंह दरवेश स्कूल ऑफ एमिनेंस को 3 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से अपग्रेड किया गया है।
यह स्कूल जिले के प्रतिभाशाली बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और उनका सर्वांगीण विकास करके उन्हें एक अच्छा और सफल इंसान बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। हमारा उद्देश्य बच्चों को अच्छी और उच्च-गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना है ताकि वे पढ़-लिखकर अपने माता-पिता, पंजाब और देश का नाम रोशन कर सकें। शिक्षा के क्षेत्र में यह क्रांति इसी तरह जारी रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here