हरियाणा के साथ पानी के पंगे के बीच नंगल डैम पहुंचे CM Mann, बोले- अगर जरूरत पड़ी तो...

Edited By Kamini,Updated: 01 May, 2025 04:21 PM

cm mann reached nangal dam

हरियाणा और पंजाब के बीच पानी को लेकर छिड़ा विवाद बढ़ता ही जा रही है। वहीं इसी बीच भारी पुलिस फोर्स  नंगल डैम पर पहुंच गई, जिसने डैम को चारों तरफ घेरा डाल लिया है।

पंजाब डेस्क : हरियाणा और पंजाब के बीच पानी को लेकर छिड़ा विवाद बढ़ता ही जा रही है। वहीं इसी बीच भारी पुलिस फोर्स  नंगल डैम पर पहुंच गई, जिसने डैम को चारों तरफ घेरा डाल लिया है। इसी के साथ ही पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान वहां पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान 'आप' शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस द्वारा नंगल डैम पर धरना लगाया है। उनके साथ कई मंत्री मौके पर मौजूद हैं। 

मंत्री हरजोत बैंस का कहना है कि पंजाब के पानी की एक भी बूंद हरियाणा को नहीं देंगे। वहीं मौके पर पहुंचे सीएम भगवंत मान का कहना है कि फाइनल फैसला पंजाब ही लेगा। हम अपना पानी नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि मेरे पास बूंद-बूंद का हिसाब है। हरियाणा 21 मई के बाद पानी ले ले। अभी पानी नहीं दे सकते हैं क्योंक पंजाब में धान का सीजन है। इसलिए हमें एक-एक बूंद का हिसाब रखना पड़ रहा है।  पानी जमीन में 6-6 फीट नीचे जा चुका है। हमारे पास डैम में पानी की कमी है। 

सीएम मान ने आगे कहा कि बीबीएमबी ने गुंडागर्दी की है। उन्होंने कहा कि आज शाम सर्वदलीय की मीटिंग बुलाएंगे और अगर जरूरत पड़ी तो विधानसभा सत्र भी बुलाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया है। पंजाब के बीजेपी नेता अपना स्टैंड बनाएं। उन्हेंने रवनीत बिट्टू पर तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ वीडियो बनाने से कुछ नहीं होगा जाकर बात करो। ऐसे वीडियो में कह देना कि हम पानी नहीं देंगे इससे कुछ नहीं होगा। सीएम मान ने इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर को भी घेरा। उन्होंने कहा कि अब कहां गए कैप्टन अमरिंदर जो खुद को पानी का रक्षक कहते थे। अब क्यों नहीं पानी की रक्षा कर रहें।

हरियाणा के सीएम सैनी के राजनीति वाली बात का जवाब देते हुए सीएम मान ने कहा कि, अपने पानी को बचाना और लोगों के हक में खड़ा होना, अपने राज्य के लिए खड़े होना अगर राजनीति है तो मैं करूंगा राजनीति। सीएम मान ने कहा कि हरियाणा के पानी विवाद का लुधियाना के चुनाव से कुछ लेना देना नहीं है। ऐसा कुछ भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में नशा का खात्मा करने के लिए सरकार द्वारा युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम छेड़ी हुई है। तस्करों के घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

200/2

18.2

Mumbai Indians are 200 for 2 with 1.4 overs left

RR 10.99
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!