Edited By Kamini,Updated: 22 Mar, 2025 06:37 PM
पंजाब सहित 5 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मीटिंग आज चन्नेई में हुई। ये मीटिंग परिसीमन को लेकर हुई जिसे तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने चन्नेई में बुलाई।
पंजाब डेस्क : पंजाब सहित 5 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मीटिंग आज चन्नेई में हुई। ये मीटिंग परिसीमन को लेकर हुई जिसे तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने चन्नेई में बुलाई। इस दौरान 5 राज्यों के 14 शामिल हुए। वहीं इस मौके पर पर तमिलनाडू के सीएम के नेतृत्व में एक ज्वाइंट एक्शन कमेटी बनाई गई, जिसमे परिसीमन पर प्रस्ताव पारित किया गया है। इस दौरान लोकसभा सीटें बढ़ाने पर चर्चा की गई है।
इस मामले को लेकर सीएम मान ने ट्वीट करते हुए कहा कि, '' चेन्नई में नई हदबंदी के विरोध में हुई Joint Action Committee की मीटिंग में पंजाब का पक्ष रखा। भाजपा राजनीतिक बदलाखोरी के तहत नई हदबंदी के जरिए संसद में विपक्षी सरकारों वाले राज्यों की हिस्सेदारी घटा रही है। हम भाजपा के इस अन्याय का विरोध करते हैं।''
इस मीटिंग के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी अपनी प्रक्रिया। सीएम मान ने इस मौके पर भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब की 13 सीटों में से एक सीट भी भाजपा के पास नहीं है। भाजपा उसी राज्यों में सीटें बढ़ाएगी जहां पर उन्हें जीत हासिल होती है। पंजाब में भाजपा जीत हासिल नहीं कर पा रही और न ही कभी जीतेगी। वहीं अगर 543 में अगर 13 सीटें है तो शेयर 2.39 प्रतिशत हैं वहीं अगर 850 में 18 सीटें है तो शेयर 2.11 की कमी आएगी। सीएम मान ने कहा कि जबकि पंजाब का शेयर बढ़ना चाहिए। सीएम मान ने आगे कहा कि क्या साउथ इंडिया पॉपुलेशन कंट्रोल करने की सजा मिल रही है।
वहीं भ्रष्टाचार पर बातचीत करते हुए सीएम मान ने कहा कि क्या मध्यप्रदेश, राजस्थान व यूपी में भ्रष्टाचार नहीं हैं। सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार को मध्यप्रदेश में है, जिसका सबसे बड़ा घोटला सामने आया है। इसी के साथ ही अगली परिसीमन पर अगली बैठक हैदराबाद में है, जिसको लेकर सीएम मान ने कहाकि, हमें जहां भी बुलाया जाएगा, हम वहां पर जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here