Edited By Vatika,Updated: 13 Feb, 2025 03:18 PM
![cm maan big annoucement](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_11_419184912cc-ll.jpg)
पंजाब सरकार ने राज्य के युवाओं के लिए बड़ा फैसला लिया है।
चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने राज्य के युवाओं के लिए बड़ा फैसला लिया है। युवाओं के पास पंजाब पुलिस में नौकरी करने का सपना पूरा करने का मौका है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब पुलिस में कांस्टेबलों के 1746 पदों पर भर्तिया करने की घोषणा की है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य रंगला पंजाब बनाना है जिसमें युवाओं की भूमिका सबसे अहम है और यह सपना युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया करवाकर ही पूरा किया जा सकता है।
इस संबंध में मुख्यमंत्री ने एक्स अकाऊंट पर लिखा, "वादे के अनुसार पंजाब पुलिस विभाग में कुल 1746 नई रिक्तियां निकाली गई हैं। 21 फरवरी से 13 मार्च तक नौजवान आवेदन कर सकते हैं। ज़िला काडर में 1261 और हथियारबंद काडर में 485 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।
हमारी सरकार का उद्देश्य रंगला पंजाब बनाना है जिसमें नौजवानों की भूमिका सबसे अहम है और यह सपना युवाओं को अधिक से अधिक रोज़गार देने से ही पूरा हो सकता है। आने वाले दिनों में और भी सरकारी नौकरियाँ नौजवानों का इंतजार कर रही हैं। विवरण जल्द साझा किए जाएंगे।