Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Apr, 2025 07:45 PM

विधानसभा हलका (पश्चिमी) में उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने काम शुरू कर दिया है लेकिन अभी तारीख सामने नहीं आई है, मगर उससे पहले ही पार्टी वर्कर आमने-सामने होने लगे हैं।
लुधियाना (राज): विधानसभा हलका (पश्चिमी) में उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने काम शुरू कर दिया है लेकिन अभी तारीख सामने नहीं आई है, मगर उससे पहले ही पार्टी वर्कर आमने-सामने होने लगे हैं।
पहले कोचर मार्कीट में ‘आप’ और वर्करों में बहसबाजी की वीडियो सामने आई थी, मगर अब ऐसा ही एक मामला बी.आर.एस. नगर से सामने आया है जिसमें वोटों की वैरिफिकेशन के दौरान एक कार सवार ने ‘आप’ वर्कर की कार को टक्कर मार दी और बाद में उस पर हमला कर दिया। इस दौरान ‘आप’ वर्कर को चोट भी लगी है जिसकी शिकायत थाना सराभा नगर की पुलिस को दी गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक उप-प्रधान अनिश खान ने कहा कि वह बी.आर.एस. नगर का रहने वाला है। नगर निगम चुनाव के दौरान कई लोगों की वोट कट गई थी। उसके बाद कई लोगों ने वोट दोबारा बनवाई थी। इसी को लेकर वह साथियों के साथ खड़े होकर वोटों की वैरिफिकेशन कर रहे थे कि किसकी वोट बनी है या किसकी वोट कटी है। वह लोगों की वोट का ही डाटा इकट्ठा कर रहे थे कि एक कार ने उसकी कार को टक्कर मारी। टक्कर मारने वाले कांग्रेसी थे जोकि पहले बसहने लगे और बाद में उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
उसने कहा भी था कि यदि आपकी गाड़ी कहीं से टूटी है तो मैं ठीक करवाता हूं लेकिन आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। अनिश खान का आरोप है कि विरोधी बौखलाए हुए हैं जो इस तरह से ‘आप’ वर्करों पर हमले करवा रहे हैं। बाकी इस मामले की जांच थाना सराभा नगर पुलिस ने शुरू कर दी है।